Man Arrested For stealing Auto-Rickshaws: नवी मुंबई में 18 ऑटो-रिक्शा चोरी का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तर

मुंबई से सटे नवी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके ऊपर आरोप है कि वह एक दो नहीं बल्कि 18 ऑटो-रिक्शा चुराया हैं. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद नवी मुंबई पुलिस ने ऑटो-रिक्शा चोरी के मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

Man Arrested For stealing Auto-Rickshaws: नवी मुंबई में 18 ऑटो-रिक्शा चोरी का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तर
(Photo Credits Pixabay)

Man Arrested For stealing Auto-Rickshaws: मुंबई से सटे नवी पुलिस ने ऑटो रिक्शा चोरी के एक रैकेट का भंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके ऊपर आरोप है कि वह एक दो नहीं बल्कि 18 ऑटो-रिक्शा चुराया हैं. जिसे वह महाराष्ट्र के बुलढाना में ले जाकर बेच देता था. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद नवी मुंबई पुलिस ने ऑटो-रिक्शा चोरी के मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

आरोपी को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

नवी मुंबई को यह सफलता 10 फरवरी की रात को उस मिली, जब पनवेल में रूटीन गश्त के दरों  पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को देखा, जो सीसीटीवी फुटेज में ऑटो-रिक्शा चुराते हुए दिखाई दे रहा था.  पुलिस ने जब  उसे रोकने की कोशिश की तो वह ऑटो-रिक्शा में भागने की कोशश किया. लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ने में कामयाबी मिली. यह भी पढ़े: Maharashtra: नवी मुंबई में एटीएम कार्ड की चोरी करने के आरोप में आठ गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी का नाम निसार सत्तार खान

 गिरफ्तार  आरोपी की पहचान 36 वर्षीय निसार सत्तार खान के रूप में हुई है. वह बुलढाणा जिले के मेहकर का  रहने वाल है. वह पनवेल के कच्ची मोहल्ला में रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

पिछले एक साल में कर रहा है चोरी

पूछताछ के दौरान आरोपी  ने स्वीकार किया कि उसने पिछले एक साल में पनवेल, कलंबोली और कामोठे जैसे क्षेत्रों से 18 ऑटो-रिक्शा चुराए थे और उन्हें बुलढाणा में ले जाकर बेचता था. आरोपी के बुलढाना में चोरी किए गए ऑटो को बेचने की बात स्वीकार करने के बाद पुलिस की एक टीम वाहन भेजी गई. जहां से पुलिस ने सभी 18 रिक्शा को  बरामद किया.

ऑटो-रिक्शा की मालिकाना हक का पता अभी नहीं चल पाया

अधिकारियों के अनुसार, बरामद किए गए वाहनों की कुल कीमत लगभग 12.45 लाख रुपये है. पुलिस के अनुसार ऑटो-रिक्शा की मालिकाना हक का पता अभी नहीं चल पाया है, क्योंकि उसके चेसिस और इंजन नंबर मिटा दिए गए थे. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी अकेला था या उसने इस वाहन चोरी के रैकेट में अन्य लोगों की मदद ली थी.


\