Mumbai Amravati Express Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में होली के मौके पर ट्रेन हादसा, ट्रक और मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस के बीच भीषण टक्कर (Watch Video)

जलगांव में होली के मौके पर बड़ा हादसा हुआ है। मुंबई अमरावती एक्सप्रेस एक ट्रक से टकरा गई. जिस ट्रक का ट्रेन से टक्कर हुई हैं. वह ट्रक अनाज से लदा हुआ था. जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब अमरवाती एक्सप्रेस जलगांव के बोदवड से गुजर रही थी. इसी दौरान पुराने रेलवे गेट से ट्रक गुजर रहा था. यह ट्रक सीधे एक्सप्रेस के इंजन से जा टक्कराया.

(Photo Credits ANI)

Mumbai Amravati Express Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में होली के मौके पर एक बड़ा हादसा हुआ. मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस एक ट्रक से टकरा गई. यह ट्रक अनाज से लदा हुआ था. जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस जलगांव के बोदवड से गुजर रही थी. इस दौरान पुराने रेलवे गेट से अनाज से लड़ा हुआ एक ट्रक गुजर रहा था, और ट्रक सीधे एक्सप्रेस के इंजन से टकरा गया, जिससे ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

हादसे के बाद का वीडियो

हादसे के बाद का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गेहूं की बोरियां ट्रैक पर बिखरी हुई हैं. फिलहाल ट्रैक को खाली कराया जा रहा है, ताकि ट्रेनों का आवागमन फिर से शुरू किया जा सके. यह भी पढ़े: Chandauli Train Accident: यूपी के चंदौली में बड़ा रेल हादसा टला! नंदन कानन एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, घंटों बाद जोड़ा गया ट्रेन का कपलिंग

जलगांव में ट्रेन  हादसा

सुबह करीब 4 बजे हुआ हादसा

यह हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ. अनाज से लदा ट्रक रेलवे क्रॉसिंग तोड़ते हुए रेलवे पटरी पर फंस गया. इसी दौरान, उसी ट्रैक पर तेज़ी से मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस आ रही थी, जो ट्रक से टकराई. जिसके बाद ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई.

लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

हादसा बड़ा हो सकता था. लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया. क्योंकि ट्रेन के लोको पायलट ने समय रहते खतरे को भांप लिया और सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन की स्पीड को नियंत्रित किया. राहत वाली बात है कि ट्रेन में सवार यात्रियों को कोई चोट नहीं आई. अब तक इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. वहीं, एक्सीडेंट के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है.

रेल यातायात बहाल

भुसावल डिवीजन से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, रेल यातायात को सुबह 8:50 बजे बहाल कर दिया गया है। फिलहाल, ट्रेनों की आवाजाही पहले की तरह शुरू हो चुकी है.

Share Now

\