Maharashtra Lockdown News: कोरोना मामलों में गिरावट के बावजूद महाराष्ट्र में 31 मई तक जारी रह सकती है लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जल्द लेंगे अंतिम फैसला
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है. हालांकि इसके बावजूद राज्य में जारी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां अभी और बढ़ाई जा सकती है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने महाराष्ट्र में कोरोना प्रतिबंधों को जारी रखे जाने के संकेत दिए है. महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के मामले 40 हजार से कम दर्ज हुए है, जबकि मौतों की संख्या 500 से अधिक है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 37,236 नए मामले, 549 रोगियों की मौत, गुजरात में 11,592 नए मामले

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में होने वाली आगामी कैबिनेट बैठक में महाराष्ट्र में प्रतिबंध लागू रखने को लेकर फैसला हो सकता है. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार महाराष्ट्र में 31 मई तक लॉकडाउन जैसे सख्त प्रतिबंध जारी रख सकती है.

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा “अगर सख्त प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे तो स्थिति एक बार फिर से हाथ से निकल सकती है. सरकार तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार है. सरकार टीकाकरण की गति भी बढ़ा रही है.” हालांकि, टोपे ने कहा कि सरकार द्वारा स्थिति की समीक्षा की जाएगी और लॉकडाउन एक्सटेंशन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा "राज्य सरकार ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और कोविड-19 रोगियों के इलाज पर जोर दे रही है ताकि कोरोना के प्रकोप को काबू किया जा सके."

गौर हो कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोनो वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए 22 अप्रैल से 1 मई तक राज्य में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए थे. हालांकि संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि और बढ़ती मौतों को देखते हुए प्रतिबंध को 15 मई तक बढ़ा दिया गया था.

महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 37,236 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,38,973 हो गई. वहीं 549 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 76,398 हो गई. जबकि महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 48,401 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस वर्ष 5 अप्रैल के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब एक दिन में 50,000 से कम नये मामले सामने आये. पांच अप्रैल को राज्य में 47,288 नये मामले सामने आये थे.