महाराष्ट्र में बारिश के बीच BMC और मुंबईवासियों का पानी का संकट खत्म, झीलों में 73.50 फीसदी जल भंडार जमा
(Photo Credits WC)

Mumbai Water Lakes Update: महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश के बीच मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली सातों झीलों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. इससे बीएमसी के साथ-साथ मुंबईवासियों का पानी का संकट लगभग खत्म हो गया है. खासकर मध्य वैतरणा और मोडक सागर झीलों में पानी का स्तर 100% तक पहुंच गया है, जबकि अन्य झीलें भी तेजी से भर रही हैं.

 झीलों में 73.50 फीसदी पानी जमा

बीएमसी ने 10 जुलाई को ट्वीट कर जानकारी दी कि मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलों में कुल 73.50% पानी जमा हो गया है. वहीं, 9 जुलाई को इन झीलों में कुल पानी 72.61% जमा था। यानी पिछले 24 घंटों में इन झीलों में 1.43% की बढ़ोतरी हुई है

मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलों का जल स्तर:

झील का नाम जल स्तर (%)
अपर वैतरणा 74.2%
मध्य वैतरणा 93.22%
मोडक सागर 100%
तानसा 78.76%
भातसा 63.43%
विहार 48.36%
तुलसी 49.32%

 

एक से दो हफ्ते में ओवर फ्लो हो जाएंगी सभी झीलें

महाराष्ट्र में जिस तरफ से बारिश जारी हैं. उसे देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले एक से दो हफ्तों में ये सभी झीलें ओवरफ्लो हो सकती हैं, जिससे मुंबई के पानी संकट पर स्थायी रूप से ख़त्म हो जाएगा.