Maharashtra: किडनैप किए गए छह महीने के नवजात को झारखंड में 2 लाख में बेच डाला, तीन गिरफ्तार
पुलिस ने महाराष्ट्र से किडनैप किए गए छह महीने के एक नवजात को झारखंड लाकर दो लाख रुपए में बेच दिए जाने के मामले का खुलासा किया है. इस सौदे में शामिल तीन लोगों को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पकड़ा गया है.
रांची, 2 मई: पुलिस ने महाराष्ट्र से किडनैप किए गए छह महीने के एक नवजात को झारखंड लाकर दो लाख रुपए में बेच दिए जाने के मामले का खुलासा किया है. इस सौदे में शामिल तीन लोगों को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पकड़ा गया है. नवजात को भी बरामद कर लिया गया है. उसे उसके मां-पिता को सौंप दिया गया है. पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में कई खुलासे किए. मामला महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके का है. 14 अप्रैल को एक महिला ने अपने बच्चे को पड़ोसी घर पर छोड़ा था. यह भी पढ़ें: Jharkhand: खूंटी जिले में दो लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
महिला जब वापस लौटी, तो उसका बच्चा गायब था. उसने तुरंत इसकी शिकायत थाने में की. पुलिस ने दो टीम बनाई और जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बच्चे के पास नजर आया. पुलिस ने उस युवक की तलाश की. युवक मिला तो उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी. उसने बताया कि बच्चे को झारखंड में बेचा गया है. साथ ही एक व्यक्ति का नाम भी बताया.
पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया तो पता चला कि बच्चे को झारखंड के गिरिडीह जिले में नक्सल प्रभावित जीतकुंडी में रखा गया है. बच्चे को दो लाख रुपए में यहां बेचा था. विशेष टीम रांची पहुंची और बच्चे को वापस लेकर उनके मां - बाप को सौंप दिया.