Satta Bazar बनवा रहा किसकी सरकार? महाराष्ट्र, यूपी में किसे कितनी सीट; देखें पूरा आंकड़ा

इस बार गुजरात सट्टा बाजार ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों के लिए कुछ दिलचस्प प्रोजेक्शन पेश किए हैं. आइए जानते हैं कि इस चुनाव को लेकर सट्टा बाजार क्या कह रहा है.

PM Modi ,Amit Shah (img: tw)

नई दिल्ली: चुनाव खत्म होते ही हर किसी की नजरें नतीजों पर टिक जाती हैं. लेकिन इसके पहले, सट्टा बाजार के अनुमान लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बन जाते हैं. राजनीतिक घटनाओं से जुड़े ये कयास सट्टा बाजार को रोमांचक बना देते हैं. इस बार गुजरात सट्टा बाजार ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों के लिए कुछ दिलचस्प प्रोजेक्शन पेश किए हैं. आइए जानते हैं कि इस चुनाव को लेकर सट्टा बाजार क्या कह रहा है.

महाराष्ट्र में भी BJP को बढ़त

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सट्टा बाजार ने बीजेपी गठबंधन को 138-141 सीटों के बीच जीत का अनुमान दिया है. सट्टा बाजार के अनुसार महायुति (BJP+, शिवसेना शिंदे गुट, अजीत पवार की एनसीपी) गठबंधन को इस चुनाव में बढ़त मिलेगी. दूसरी तरफ, महाविकास आघाड़ी (MVA) भी पूरे जोर-शोर से मैदान में है. लेकिन सट्टा बाजार के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन का रुझान मजबूत है.

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में BJP का दबदबा

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में सट्टा बाजार ने बीजेपी गठबंधन को 6-7 सीटों पर जीत का अनुमान दिया है. सट्टा बाजार के अनुसार बीजेपी का पलड़ा भारी दिख रहा है.

झारखंड में बीजेपी और JMM के बीच कांटे की टक्कर

झारखंड में सट्टा बाजार ने बीजेपी को 45-47 सीटें मिलने का अनुमान दिया है, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM+) को 32-34 सीटें मिलने की संभावना है. झारखंड में बीजेपी का बढ़ता ग्राफ साफ नजर आ रहा है, लेकिन हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली JMM+ भी कड़ी चुनौती दे रही है.

सट्टा बाजार के ये अनुमान केवल कयास हैं. 23 नवंबर को मतगणना के बाद ही आधिकारिक नतीजों सामने आएंगे. सट्टा बाजार के अनुमान चाहे कितने भी रोमांचक हों, असली तस्वीर चुनाव नतीजों के बाद ही साफ होती है. ऐसे में, सभी को इंतजार है कि क्या ये कयास सही साबित होंगे या नतीजे चौंकाने वाले होंगे.

Share Now

\