मुंबई: देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की सबसे ज्यादा चपेट में कोई राज्य है तो वह महराष्ट्र हैं. इस राज्य में हर दिन कोरोना के मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में बुधवार को कोविड-19 के 23,816 नए मरीज पाए गए. इसके साथ ही 325 लोगों की जान गई हैं. ठीक होने वाले लोगों को लेकर कुछ राहत की बात है कि 13,906 लोग ठीक हुए हैं. लेकिन राज्य में तेजी के साथ बढ़ते कोरोना के मरीजों के आज के आंकडे को लेकर संक्रमितों की संख्या 9,67,349 पहुंच गई हैं. जिनमें 6,86,462 रिकवरी और 2,52,734 एक्टिव केस के साथ मरने वालों की संख्या भी शामिल हैं. राज्य में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र जल्द ही कोरोना के मामले ब्राजील के आंकड़े के पास पहुंच जाएगा.
COVID-19 ट्रैकर वर्ल्डोमीटर (Worldometer) के आंकड़ों पर नजर डाले तो ब्राजील में आज 5,218 नए मरीज पाए जाने के साथ अब तक कोरोना के 1,041,007 मामले पाए जा चुके हैं. जबकि 856,458 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. वहीं 18,135 लोगों की अब तक जान जा चुकी हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus Updates in Maharashtra: महाराष्ट्र में अगस्त महीने में तेजी से बढ़े कोरोना वायरस संक्रमण के मामले, 3.70 लाख से अधिक नए मरीज आए सामने
Maharashtra reports 23,816 new #COVID19 cases, 13,906 discharges and 325 deaths today. The total number of cases in the state rises to 9,67,349 including 6,86,462 recoveries and 2,52,734 active cases: Public Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/HsnWxRv2Og
— ANI (@ANI) September 9, 2020
वहीं भारत में बुधवार को कोविड-19 के 89,706 नए ममाले सामने आए. जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल मामलों की संख्या बढ़कर 43,70,128 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटों में महामारी के कारण 1,115 लोगों की मौत हो गई.वहीं भारत में मंगलवार को 75,809 दर्ज नए मामलों के साथ गिरावट देखने के एक दिन बाद बुधवार को फिर 89,706 मामलों के साथ वृद्धि देखने को मिली है.