Raigad Schools and Colleges Holiday: महाराष्ट्र के रायगढ़ में IMD का भारी बारिश को लेकर अलर्ट, जिले के 6 तालुकों में सभी शैक्षणिक संस्थान आज रहेंगे बंद, छुट्टी घोषित

महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रायगढ़ जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जिल्हा कलेक्टर किशन एन. जवाले ने आज, 15 जुलाई को जिले के छह तालुकों में सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है.

Representational Image | PTI

Raigad Schools and Colleges Holiday: महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रायगढ़ जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जिल्हा कलेक्टर किशन एन. जवाले ने आज, 15 जुलाई को जिले के छह तालुकों में सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है.

इन तालुकों में बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान

दरअसल इन क्षेत्रों में लगातार रातभर तेज बारिश और हवाएं चल रही हैं और कुंडलिका नदी चेतावनी स्तर पार कर चुकी है, और साथ ही ऊंचे ज्वार और तूफानी मौसम की स्थिति बनी हुई है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सावधानी के तौर पर रायगढ़ के 6 तालुकों में मंगोन, तळा, रोहा, पाली, महाड और पोलादपुर मेंसभी सरकारी और प्राइवेट शैक्षणिक संस्थान बंद रखने को लेकर घोषणा की हैं

यह आदेश सभी शैक्षणिक संस्थान पर लागू

यह आदेश सभी सरकारी व निजी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों, जिल्हा परिषद और नगरपालिका स्कूलों, सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों, आश्रम स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, कॉलेजों और व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण आयोग के अंतर्गत आने वाले संस्थानों पर लागू होगा.

टीचिंग स्टाफ को स्कूल-कॉलेज आना अनिवार्य

टीचिंग स्टाफ को स्कूल-कॉलेज आना अनिवार्य

हालांकि आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि सभी प्रधानाध्यापक, शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी को नियमित समय पर संस्थानों में उपस्थित रहना होगा। यदि आवश्यक हो, तो वे आपदा प्रबंधन कार्यों में स्थानीय प्रशासन की सहायता के लिए भी उपलब्ध रहेंगे.

प्रशासन की नागरिकों से अपील:

जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते सभी नागरिकों से सतर्क रहने, और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके.

Share Now

\