Maharashtra: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे का बड़ा बयान, सिर्फ 3 दिन का बचा है वैक्सीन स्टॉक, Remdesivir और ऑक्सीजन की भी भारी डिमांड

राजेश टोपे ने कहा कि हमने केंद्र से मांग की है कि 20 से 40 वर्ष तक के लोगों को भी प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्‍सीन की खुराक दी जानी चाहिए. पुणे, मुंबई, नासिक और राज्य के अन्य हिस्सों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. राज्‍य में प्रतिदिन 12 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्‍पादन होता है और राज्‍य में रोजाना 7 टन ऑक्‍सीजन लगता हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे (Photo credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharshtra) में तेजी से बढ़ रहे कोरोना (Coronavirus) के संक्रमण को लेकर महाराष्ट्र सरकार चिंतित हैं. कोरोना के कारण महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) और वीकेंड पर लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया हैं. इसी बीच राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि हमारे पास विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त वैक्सीन खुराक उपलब्‍ध नहीं है, खुराक की कमी के की वजह से हमें लोगों को वापस भेजना पड़ रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने जारी किए सख्त गाइडलाइंस, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से जानें हर जरूरी बात

राजेश टोपे ने कहा कि हमने केंद्र से मांग की है कि 20 से 40 वर्ष तक के लोगों को भी प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्‍सीन की खुराक दी जानी चाहिए. पुणे, मुंबई, नासिक और राज्य के अन्य हिस्सों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. राज्‍य में प्रतिदिन 12 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्‍पादन होता है  और राज्‍य में रोजाना 7 टन ऑक्‍सीजन लगता हैं. हम नजदीकी राज्यों से मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की मांग कर रहे हैं. अगर आवश्‍यकता पड़ी तो हमें उन उद्योगों को बंद करना होगा जहां ऑक्‍सीजन का उपयोग किया जाता है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने आगे कहा कि कोरोना के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा रेमडेसिवर (Remdesivir) की प्रति डोज कीमत 1100 से 1400 के बीच है. हमें बड़ी मात्रा में रेमडेसिवर दवा भी चाहिए, राज्य में कोरोना इस दवा की 50 हजार डोज की खपत है.''

राजेश टोपे के मुताबिक, अभी महाराष्ट्र में 14 लाख वैक्सीन की डोज़ हैं जो अगले तीन दिन में खत्म हो जाएंगी. हमने हर हफ्ते 40 लाख वैक्सीन डोज़ की मांग की है. हम ये नहीं कह रहे हैं कि केंद्र वैक्सीन नहीं दे रहा है, लेकिन देने की रफ्तार काफी कम है.  कोरोना संकट के वक्त किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए, अभी जो सख्ती की गई है उसपर मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की थी.

बात दें कि मुंबई में पिछले 24 घंटे में 10,030 नए मामले मिले हैं, जबकि 31 लोगों की मौत हो गई हैं. महाराष्ट्र की बात करे तो राज्य में 55 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 घंटे में 297 लोगों की मौत हो गई है. इस लिहाज से देखें तो हर 5 मिनट में एक कोरोना मरीज ने जान गंवाई है.

Share Now

\