महाराष्ट्र में COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का बड़ा फैसला, पहली क्लास से 8वीं तक के छात्र बिना परीक्षा के होंगे प्रमोट
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का बड़ा फैसला, पहली क्लास से 8वीं तक के छात्र बिना परीक्षा के होंगे प्रमोट
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि हर दिन महाराष्ट्र में कोरोना के मामले अन्य राज्यों की अपेक्षा बड़ी संख्या में पाए जा रहे हैं. जिसकों देखते हुए सरकार की तरफ से कहा गया है कि यदि हालत में सुधार नहीं हुआ तो राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) लगना पड़ेगा. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर ही खबर महाराष्ट्र से है. राज्य सरकार ने शनिवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए कक्षा पहली से लेकर 8वीं तक छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया है.
सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में पहली कक्षा से लेकर 8वीं तक छात्रों को बिना किसी परीक्षा के प्रमोट किया जायेगा. वहीं कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों को लेकर सरकार की तरफ से जल्द फैसला लिया जाने वाला है. राज्य सरकार ने यह फैसला महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों की वजह से लिया है. सरकार की तरफ से शनिवार को राज्य एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने ट्विटर कर अधिकारिक रूप से घोषणा की. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में अगर कोरोना से बिगड़े हालात तो फिर से लगाएंगे लॉकडाउन- सीएम उद्धव ठाकरे
बता दें कि इसके पहले पिछली साल कोरोना वायरस के चलते पहली से लेकर 8वीं क्लास तक के बच्चों को प्रोमोट करके पास किया गया था. वहीं इस साल भी कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार को यह फैसला लेना पड़ा. क्योंकि बीच के दिनों में कोरोना के मामले महाराष्ट्र में कम हुए थे. लेकिन राज्य में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र में अब तक पूरे देश में हर दिन जो भी कोरोना के मामले पाए जा रहे है. उसमें से करीब 50 फीसदी से ज्यादा कोविड-19 के मामले महाराष्ट्र में पाए जा रहे हैं.