Ladki Bahin Yojana: मध्य प्रदेश की तर्ज पर महाराष्ट्र की शिंदे और फड़नवीस सरकार ने मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना शुरू की है. इस योजना को लेकर RTI के जरिए बड़े खुलासा हुआ है. पब्लिसिटी से मांगी गई जानकारी के अनुसार सरकार ने इस योजना के पब्लिसिटी के 199,81,47,436 रुपये यानी करीब 200 करोड़ रुपये खर्च कर डाले हैं.
दरअसल जुलाई महीने से शुरू किए गए इस योजना के लिए प्रचार प्रसार के लिए महाराष्ट्र ने कितने पैसे खर्च किए. महाराष्ट्र के अमरावती के आरटीआई कार्यकर्ता अजय बोस ने सरकार से सूचना के अधिकार के तहत इसकी जानकारी मांगी थी. सरकार की तरफ से जवाब जरूर दिया गया. लेकिन जवाब चौकाने वाला है. सरकार की तरफ से बताया गया कि विविध माध्यमों द्वारा सरकार ने इसके प्रचार प्रसार में 199,81,47,436 यानी लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. यह भी पढ़े: Ladki Bahin Yojana: दिवाली से पहले महाराष्ट्र सरकार ने लाडकी बहन योजना में महिलाओं के लिए की बोनस की घोषणा, अब महिलाओं को मिलेंगे इतने रूपए
जानें अन्य डिटेल्स
Ladki Bahin Scheme | Ladki Bahin Yojana Maharashtra |
Starting month (benefits given from) | July 2024-२-2025 |
Scheme benefit | Rs.1,500 per month |
Beneficiaries | Women between 21 to 65 years |
Application process | Online and offline |
Last date of application | 15 Oct 2024 |
कौन कर सकता हैं आवेदन:
मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के लिए राज्य का निवासी होना चाहिए. लाभार्थी की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वह ऐसे परिवार से संबंधित होनी चाहिए जिसकी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम हो.
जानें क्या है लाडकी बहिन योजना:
आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना' (Ladki Bahin Yojana) शुरूकी है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की वित्तीय सहायता सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है. अब तक महाराष्ट्र सरकार ने पांच महीने के पैसे दे चुकी हैं. वहीं महाराष्ट्र सरकार पात्र महिलाओं को जल्द ही दीवाली बोनस देने वाली हैं