कोरोना संकट: महाराष्ट्र में 25 मई से शुरू होगी घरेलू उड़ान सेवाएं, राज्य सरकार ने दिखाई हरी झंडी

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश में सभी इंटर नेशनल और घरेलू सभी विमान बंद हैं. जो करीब दो महीने बाद एक बार फिर से घरेलू विमान शुरू होने जा रहा है. वहीं उड्डयन मंत्री मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि आने वाले दिनों में सब कुछ ठीक रहा था तो इंटरनेशन विमान सेवाएं भी शुरू की जायेंगी.

एयर इंडिया (Photo Credits: PTI)

मुंबई: कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है. जिसके कारण देश में 25 मार्च से घरेलू और इंटरनेशनल उड़ानें भी बंद हैं. लेकिन 25 तारीख से इन्हें दोबारा शुरू किया जा रहा है. वहीं महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने भी इसे ग्रीन सिग्नल दिखा दिया है. लेकिन इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने घरेलु विमान सेवा को लेकर कहा था कि दो प्रमुख शहर मुंबई और पुणे रेड जोन हैं. अगर विमान सेवा शुरू होती है तो कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक हो सकती है. वहीं महाराष्ट्र से बातचीत के बाद सरकार घरेलू विमानों के उड़न को लेकर राजी हो गई है. जो 25 मई से महाराष्ट्र से घरेलू विमान उड़ेंगे.

मुंबई से विमान सेवा शुरू कनरे को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार मुंबई से घरेलू उड़ानों के लिए हर रोज 25 टेक ऑफ और 25 लैंडिंग की अनुमति देने पर सहमत हुई है. यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी. राज्य सरकार जल्द ही इस संबंध में विवरण और दिशानिर्देश जारी करेगी. यह भी पढ़े: नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- सब कुछ ठीक रहा तो अगस्त से पहले शुरू की जा सकती है अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं

महाराष्ट्र में 25 मई से शुरू होगी विमान सेवा:

 

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश में सभी इंटर नेशनल और घरेलू सभी विमान बंद हैं. जो करीब दो महीने बाद एक बार फिर से घरेलू विमान शुरू होने जा रहा है. वहीं उड्डयन मंत्री मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि आने वाले दिनों में सब कुछ ठीक रहा था तो इंटरनेशन विमान सेवाएं भी शुरू की जायेंगी.

Share Now

\