Omicron Scare: महाराष्ट्र में भी लगा नाइट कर्फ्यू, शादी, रेस्टोरेंट, जिम, स्पा, सिनेमा हॉल के लिए गाइडलाइंस तय
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमिक्रॉन के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज शुक्रवार को कई नए प्रतिबंधों वाले कदम उठाए गए हैं. ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज शुक्रवार को कई नए प्रतिबंधों वाले कदम उठाए गए हैं. ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया. Omicron के कारण देश में लौटी पाबंदियां, इन राज्यों में फीका हुआ क्रिसमस और New Year का जश्न.
महाराष्ट्र में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी. इसके साथ ही पूरे राज्य में धारा 144 के लागू रहेगी. राज्य में एक जगह पर पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे. यह आज ही रात से लागू हो गई है.
सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार शादियों में बंद हॉल में 100 लोगों की इजाजत होगी. जबकि खुली जगहों पर कुल क्षमता का 25 फीसदी या 250 लोग इकट्ठा हो पाएंगे. राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों पर भी नियम लागू होगा. स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान क्षमता के सिर्फ 25 फीसदी लोगों को शामिल होने की इजाजत होगी. इसके अलावा होटल , रेस्टोरेंट, जिम, स्पा, सिनेमा हॉल में कुल क्षमता के 50 फीसदी लोगों को ही अनुमति होगी.
महाराष्ट्र में भी बढ़ी सख्ती
बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 1,410 नए मामले सामने आए और 12 मौतें हुईं और 868 डिस्चार्ज हुए. राज्य में फिलहाल कोरोना के 8,426 सक्रिय मामले हैं. राज्य में आज ओमिक्रॉन के 20 नए मामले सामने आए. इसी के साथ राज्य में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 108 हो गए हैं. इनमें से 54 मरीज ठीक हो चुके हैं.