Maharashtra Unlock Updates: महाराष्ट्र में कोरोना के नियमों में ढील, रात 12 बजे तक रेस्टोरेंट्स और दुकानों को 11 बजे तक खोलने की मिली अनुमति

महाराष्ट्र में कोरोना में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद महाराष्ट्र सरकार एक के बाद कोरोना की पाबंदियों में ढील दे रही हैं. इस कड़ी में महाराष्ट्र सरकार ने दिवाली से पहले मंगलवार को महामारी के नियमों में और ढील देते हुए रेस्तरां और दुकानों के लिए समय बढ़ाने का फैसला किया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia commons)

Maharashtra Unlock Update: महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद राज्य सरकार ने एक के बाद एक कोरोना की पाबंदियों में ढील दे रही हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार ने दिवाली से पहले मंगलवार को  कोरोना महामारी के नियमों में और ढील देते हुए रेस्तरां (Restaurants) और दुकानों के लिए समय बढ़ाने का फैसला किया है. तत्काल प्रभाव से लागू होने वाले नए आदेशों के अनुसार, सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों को अगले कुछ दिनों में त्योहारी खरीदारी की भीड़ को संभालने के लिए रात 9 बजे के बजाए रात 11 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी गई है. वहीं स्टोरेंट्स को खोलने के लिए 12 बजे तक की अनुमति सरकार की तरफ से मिली है. इस आदेश के बाद राज्य में रात 10 बजे के बाद भी सभी होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय खुले रह सकते हैं.

वहीं राज्य में 22 अक्टूबर से, सभी सिनेमाघरों और मनोरंजन पार्क को को खोलने के लिए सरकार की तरफ से फैसला लिया गया. हालांकि, वेट राइड्स या वाटर पार्क को फिर से खोलने का निर्णय अभी के लिए टाल दिया गया है. राज्य सरकार दोनों डोज लेने वाले यात्रियों को मुंबई उपनगरीय लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति देने के प्रस्ताव पर भी विचार कर रही है. यहां तक कि हाई स्कूल और जूनियर कॉलेजों ने भी 4 अक्टूबर से कड़े मानदंडों के साथ काम करना शुरू कर दिया है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में रात 12 बजे तक रेस्टोरेंट्स और दुकानों को 11 बजे तक खोलने की मिली अनुमति, SOP जारी

बता दें कि  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को राज्य की टास्क फोर्स के साथ की मीटिंग की, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. सरकार द्वारा लिए गए फैसलों में रेस्टोरेंट्स और दुकानों के समय बढ़ाने के बारे में फैसला लिया गया था. टास्क फोर्स के साथ सरकार की हुई मीटिंग के बाद रेस्टोरेंट्स और दुकानों के टाइम बढ़ाने बारे में मंगलवार को आदेश जारी हुआ.

 

Share Now

\