महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे और मंत्रियों ने शपथ से पहले लिए अपने नेताओं के नाम, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने जताई आपत्ति

महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके मंत्रियों के शपथग्रहण के बाद एक नया विवाद सामने आ रहा है. दरअसल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) ने इस बात पर नाराजगी जताई है जिसमें शपथग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने शपथ से पहले अपने-अपने चहेते नेताओं और देवताओं का नाम ले रहे थे. जो शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पालन किए जाने वाले नियमों के खिलाफ हैं. एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक इस बात को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम उद्धव ठाकरे से शिकायत की है. इसके अलावा सरकारी तंत्र प्रशासन को शपथ ग्रहण समारोह न शामिल करना भी एक वजह बताई जा रही है. इसके साथ अव्यवस्था को लेकर खुश नहीं हैं.

उद्धव ठाकरे/ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी

मुंबई:- महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके मंत्रियों के शपथग्रहण के बाद एक नया विवाद सामने आ रहा है. दरअसल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) ने इस बात पर नाराजगी जताई है जिसमें शपथग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने शपथ से पहले अपने-अपने चहेते नेताओं और देवताओं का नाम ले रहे थे. जो शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पालन किए जाने वाले नियमों के खिलाफ हैं. एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक इस बात को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम उद्धव ठाकरे से शिकायत की है. इसके अलावा सरकारी तंत्र प्रशासन को शपथ ग्रहण समारोह न शामिल करना भी एक वजह बताई जा रही है. इसके साथ अव्यवस्था को लेकर खुश नहीं हैं.

बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने शपथ ग्रहण के दौरान जैसे ही "आई" शब्द का उच्चारण किया उसके बाद उद्धव ठाकरे ने शपथ की शुरुवात से पहले छत्रपति शिवाजी महराज, बालासाहेब और अपनी माता का स्मरण किया. उसके बाद उन्होंने शपथ लेना शुरू किया. उनके बाद आने वाले सभी मंत्रियों ने भी इसी तरह अपने वरिष्ठ नेताओं और भगवान को याद किया. सीएम उद्धव ठकारे के साथ शिवसेना के एकनाथ शिंदे व सुभाष देसाई, एनसीपी के जयंत पाटिल, छगन भुजबल और कांग्रेस के बालासाहेब थोरात, नितिन राउत शामिल हैं. यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे की अगुवाई में नई सरकार की राह नहीं आसान, कई बड़ी चुनौतियों का करना होगा सामना.

गौरतलब हो कि शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह में कारोबारी मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और बेटे भी मौजूद रहे. इसके आलावा पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मनोहर जोशी, एमपी के सीएम कमलनाथ, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, पृथ्वीराज चव्हाण, द्रमुक के स्टालिन, टीआर बालू, मनसे के राज ठाकरे ने हिस्सा लिया. इसके अलावा संजय राउत, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार और सुप्रिया सुले भी समारोह में शामिल हुए.

Share Now

\