महाराष्ट्र सरकार का फैसला, Swiggy, Zomato और Zepto के शिकायत दर्ज करने के लिए जल्द शुरू करेगी टोल-फ्री नंबर

Maharashtra Govt's Decisionon Swiggy, Zomato, and Zepto: महाराष्ट्र सरकार ने Swiggy, Zomato और Zepto जैसे फूड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत दर्ज करने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत सरकार एक टोल-फ्री नंबर शुरू करने जा रही है, जिसकी मदद से उपभोक्ता इन प्लेटफॉर्म्स की सेवाओं से जुड़ी समस्याओं की शिकायत दर्ज कर सकेंगे.

कई गोदामों में एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ पाए गए

राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) मंत्री नरहरी ज़िरवाल ने जानकारी दी कि हाल ही में राज्य भर में 43 ई-कॉमर्स प्रतिष्ठानों और गोदामों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान कई गोदामों में एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ और गंदे माहौल में रखे गए खाद्य उत्पाद पाए गए. यह भी पढ़े: Law for Swiggy, Zomato, Ola, Uber: झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, स्विगी, जोमैटो, ओला, उबर जैसी कंपनियों के वर्कर्स के लिए बना रही है कानून

34 प्रतिष्ठानों को नोटिस

मंत्री ज़िरवाल ने बताया कि इस निरीक्षण के बाद 34 प्रतिष्ठानों को नोटिस भेजे गए हैं, 5 प्रतिष्ठानों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं और 1 प्रतिष्ठान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है.

हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगी

सरकार जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगी, जिससे उपभोक्ता सीधे संबंधित विभाग को अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकें और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित हो सके.