मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी देवन भारती (Devan Bharti) को राज्य के आतंकवाद विरोधी दस्ते (Anti-Terrorism Squad) का प्रमुख नियुक्त किया. वर्ष 1994 बैच के अधिकारी भारती अभी मुम्बई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) के संयुक्त पुलिस आयुक्त हैं.
राज्य के गृह विभाग ने पुलिस महानिरीक्षक (Inspector-General of Police) और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (Additional Director General of Police) रैंक के 19 अधिकारियों के तबादले का आदेश भी जारी किया है.
Maharashtra: IPS officer Deven Bharati to head ATS
Read @ANI Story | https://t.co/UhBTf0ZPg0 pic.twitter.com/QFWyV5xf6d
— ANI Digital (@ani_digital) May 15, 2019
यह भी पढ़ें: जमील अंसारी कभी IS में शामिल होने के लिए जाने वाला था इराक, आज चला रहा है मोबाइल की दुकान
एटीएस के मौजूदा प्रमुख अतुलचंद्र कुलकर्णी को पुणे के अपराध जांच विभाग का एडीजी बना दिया गया है.