Rajasthan Robbery Case: भिवाड़ी डकैती कांड के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रोटेस्ट, 24 घंटे बाद भी नहीं पकड़े गए आरोपी; देखें CCTV VIDEO
Photo- X/@gharkekalesh

Rajasthan Robbery Case: राजस्थान के भिवाड़ी में बीते शुक्रवार को हुई डकैती की घटना के विरोध में आक्रोशित व्यापार संघ के पदाधिकारियों व अन्य लोगों ने आज धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. हंगामा बढ़ता देख पुलिस के आला अधिकारी और बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने व्यापारियों से बातचीत कर किसी तरह से धरना खत्म करवाया.

जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार टाक ने शनिवार को बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढें: Rajasthan: जोधपुर में तीन साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में होमगार्ड का जवान गिरफ्तार

भिवाड़ी लूटकांड के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रोटेस्ट

24 घंटे बाद भी नहीं पकड़े गए आरोपी

सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि कार में सवार होकर आए पांच बदमाश ने पहले दुकान मालिक और कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई की, फिर दुकान से सोना-चांदी लूटकर फरार हो गए. इस घटना में दुकान मालिक जय सोनी, उनके भाई मधुसूदन सोनी और गार्ड सुजान सिंह को गोली लगी थी. इसके बाद जय सोनी (48) की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.