मुंबई से सटे ठाणे के लेक सिटी मॉल में लगी आग, राहत बचाव कार्य जारी
ठाणे के लेक सिटी मॉल में लगी आग (Photo Credits ANI)

मुंबई और मुंबई से सटे इलाकों में आग लगने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा खबर ठाणे के कपूरबावड़ी से हैं. यहां लेक सिटी मॉल (Lake (City Mall) के पहली मंजिल पर आग लग गई है. यह मॉल बालकुम फायर स्टेशन (Balkum Fire Station) के पास हैं . आग लगने के बाद मॉल में काम करने वाले लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल विभाग को दी. सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. फिलहल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट की माने तो आग लगने के बाद कुछ समय के लिए पूरे माल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गई. क्योंकि आग लगने के बाद मॉल में काले धुएं का गुब्बार निकल रहा था. मॉल में लगी आग पूरे बिल्डिंग में ना फैल जाए लोग इस डर से मॉल से निकल कर बाहर भाग रहे थे. ताजा जो जानकारी है. उसके अनुसार अब तक किसी जान माल के नुकसान की खबर है. वहीं आग कैसे लगीअभी तक वजहों के बारे में पता नहीं चल सका है.

ठाणे के लेक सिटी मॉल में लगी आग:

अंबरनाथ में पिछले हफ्ते लगी थी आग:

इस आग से पहले पिछले हफ्ते  ठाणे के अंबरनाथ में एक औद्योगिक इकाई में भीषण आग लग गई थी. यह आग ठाणे नगर निगम दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह आग अगरबत्ती बनाने की इकाई में लगी और फिर इसके परिसर में बने विभिन्न भागों में फैल गई. जिसके करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.