कोरोना संकट: पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाया लॉकडाउन, राज्य में 31 मई तक रहेंगी पाबंदियां

कोरोना का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में दिख रहा है. राज्य में मरीजों की संख्या 30 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. इस बीच रविवार को महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के लिए राज्य में लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी है.

कोरोना से जंग (Photo Credt- PTI)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र (Maharashtra) में दिख रहा है. राज्य में मरीजों की संख्या 30 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. इस बीच रविवार को महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के लिए राज्य में लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी है. राज्य सरकार ने इस बाबत 17 मई को आदेश जारी किए. बता दें कि आज लॉकडाउन के तीसरे चरण का आखिरी दिन है. केंद्र सरकार पहले ही यह कह चुकी है कि देश में लॉकडाउन का चौथा चरण भी लागू होगा, जिसकी औपचारिक घोषणा आज किसी भी वक्त हो सकती है.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण अन्य राज्यों की अपेक्षा कई तेजी से बढ़ रहा है. महाराष्ट्र पुलिस ने रविवार को बताया, राज्य भर में अब तक 1206 पुलिस कर्मियों को COVID19 से संक्रमित पाया गया है. पिछले 24 घंटों में 912 एक्टिव केस हैं, 283 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 11 की मौत हो चुकी है. 66 नए मामले सामने आए हैं. यह भी पढ़ें- नागपुर: ट्रकों पर सवार होकर अपने घरों के लिए निकले प्रवासी मजदूर, बोले- ट्रेन के लिए फार्म भरे, जनसुनवाई ऐप पर गए, लेकिन नहीं मिली मदद.

महाराष्ट्र में 31 मई तक लॉकडाउन-

बता दें कि महाराष्ट्र के ऐलान के एक दिन पहले यानी शनिवार को ही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में लागू COVID-19 लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया. उन्होने बताया राज्य में लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा, लेकिन सरकार कर्फ्यू वाली पाबंदियां हटा लेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, '18 मई से राज्य मे कर्फ्यू नहीं होगा, लेकिन लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को COVID-19 के 1606 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में वायरस के मामले बढ़कर 30 हजार के पार हो गए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 30706 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 67 और लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हुई है जिसके बाद राज्य में मृतक संख्या 1135 हो गई.

Share Now

\