Maharashtra Election Results 2024: देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम? वाशिम में लगे पोस्टर
Devendra Fadnavis as the CM | ANI

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों के साथ ही राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की ओर रही है. पिछले चुनाव में जहां बीजेपी ने 105 सीटें जीती थीं. इस बार वह 149 सीटों पर चुनाव लड़ी और 125 से ज्‍यादा सीटों पर जीतती दिख रही है. वहीं, एकनाथ शिंदे के नेतृत्‍व वाली शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़कर 55 सीटों पर जीत रही है. महायुति की दोनों पार्टियां मिलकर बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. ऐसे में मुख्‍यमंत्री पद को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है.

इस बीच वाशिम शहर में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के रूप में दिखाते हुए पोस्टर लगे हुए हैं. इसने एक बार फिर से यह संकेत दिया है कि महायुति (बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी) की सरकार बनने पर फडणवीस का मुख्यमंत्री बन सकते हैं.

वाशिम में लगे देवेंद्र फडणवीस के पोस्टर

यह पोस्टर उस संभावना को बल देता है कि महायुति की सरकार में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में फडणवीस सबसे आगे हैं.

देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, फडणवीस कांग्रेस के प्रत्याशी प्रफुल्ल विनोद राव गुदाधे पर भारी बढ़त बनाए हुए हैं. यह उनकी लोकप्रियता और संगठनात्मक मजबूती का प्रमाण है.

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में बीजेपी का सबसे भरोसेमंद चेहरा माने जाते हैं. हालांकि एकनाथ शिंदे वर्तमान मुख्यमंत्री हैं, लेकिन बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. शिंदे गुट और अजित पवार गुट की सहमति से यह तय हो सकता है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा.

अब हर कोई जानना चाहता है कि एकनाथ शिंदे फिर से सत्ता संभालेंगे या किसी और को यह जिम्मेदारी दी जाएगी. हालांकि बीजेपी नेता प्रवीण देरेकर ने ये दावा किया है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि जनता से इतना प्यार मिलेगा ये सोचा नहीं था. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस बार मुख्यमंत्री पद देवेंद्र फडणवीस को ही मिलना चाहिए. आमतौर पर सबसे बड़ी पार्टी से ही सीएम बनता है. मौजूदा समय में बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है.