Vinod Tawde Video: महाराष्ट्र चुनाव के बीच BJP नेता विनोद तावडे पर पैसे बांटने का आरोप, विरोध में बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं का हंगामा

महाराष्ट्र चुनाव से पहले बीजेपी के नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप लगे हैं. उनका पैसा बटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Vinod Tawde (Photo Credits Maharashtra Times)

Vinod Tawde Video: महाराष्ट्र चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप लगे हैं. यह आरोप  बहुजन विकास आघाड़ी (BVA) पार्टी ने लगाया है. आरोप के मुताबिक, विनोद तावड़े मुंबई से सटे विरार में एक होटल में 5 करोड़ रुपये लेकर पहुंचे. जहां पर वे पैसे बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बात ही रहे थे. उसी बीच हितेंद्र ठाकुर की पार्टी बहुजन विकास आघाड़ी के कार्यकर्त्ताओं को लगने के बाद वे होटल में जा धमके. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बश हो गई.

आरोप के मुताबिक विनोद तावड़े एक होटल में पैसे बंट रहे हैं. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है  कि तावडे बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पैसे बांट रहे हैं. उसी बीच बहुजन विकास आघाड़ी के कार्यकर्ता आ पहुंचे. जिसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं और बहुजन विकास आघाड़ी के कार्यकर्ता आप में भीड़ गए.

यह भी पढ़े: Mumbai Election 2024: 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए मुंबई तैयार, जानें वोटरों को मिलेंगी क्या नई सुविधाएं

विनोद तावडे पर पैसे बांटने का लगा आरोप:

बहुजन विकास आघाड़ी  के आरोपों के अनुसार, विनोद तावड़े मंगलवार को विरार पूर्व स्थित मनोरीपाड़ा के विवांता होटल में पहुंचे थे. उस समय बीजेपी के उम्मीदवार राजन नाइक और कुछ अन्य बीजेपी पदाधिकारी भी होटल में पहले से ही मौजूद थे और उनकी बैठक चल रही थी. इसी दौरान बविआ के कुछ कार्यकर्ता होटल में पहुंचे और उन पर पैसे बांटने का आरोप लगाया.

बवाल के बाद होटल पहुंची पुलिस:

होटल में  बवाल मचने के बाद सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. इस दौरान BVA नेता क्षितिज ठाकुर भी घटनास्थल पर मौजूद थे. दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी हो रही थी.

विनोद तावडे ने आरोप को बताय झूट:

हालांकि, बीजेपी नेता तावड़े का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इन आरोपों को झूठा बता रहे हैं. उनका कहाना है कि चुनाव में बीजेपी को बदनाम करने की यह साजिश हैं.

Share Now

\