Maharashtra: बुजुर्ग को लगी कोरोना की दो अलग-अलग वैक्सीन, पहली डोज कोवैक्सीन और दूसरी कोविशील्ड
दत्तात्रेय वाघमरे के बेटे दिगंबर ने मीडिया को बताया कि उनके दूसरी डोज लेने के बाद उनके पिता को हल्का बुखार और एंजाइटी की शिकायत हो रही है. इसके अलावा उनके शरीर में रैशेज भी हो गए हैं. पिता के शरीर में आए इन बदलावों से दिगंबर चिंता में हैं. दिगंबर हेयर कटिंग सलून चलाते हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र में एक 72 वर्षीय व्यक्ति को दो अलग-अलग COVID-19 वैक्सीन लगाई गई. घटना महाराष्ट्र के जालना (Jalna) की है जहां एक बुजुर्ग को दो अलग-अलग वैक्सीन लगा दी गईं. बुजुर्ग को पहली डोज कोवैक्सीन (Covaxin) की दी गई जबकि दूसरी डोज कोविशील्ड लगाई गई. जालना जिले के खांडवी गांव निवासी 72 वर्षीय दत्तात्रेय वाघमरे (Dattatraya Waghmare) ने 22 मार्च को ग्रामीण अस्पताल में कोवैक्सीन की पहली डोज ली थी जबकि 30 अप्रैल को गांव के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें कोविशील्ड (Covishield) की डोज दे दी गई. COVID-19: महाराष्ट्र में 15 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन, बाहरी राज्यों से आने वालों को दिखानी होगी RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट.
दत्तात्रेय वाघमरे के बेटे दिगंबर ने मीडिया को बताया कि उनके दूसरी डोज लेने के बाद उनके पिता को हल्का बुखार और एंजाइटी की शिकायत हो रही है. इसके अलावा उनके शरीर में रैशेज भी हो गए हैं. पिता के शरीर में आए इन बदलावों से दिगंबर चिंता में हैं. दिगंबर हेयर कटिंग सलून चलाते हैं.
दिगंबर ने बताया, 'हम उन्हें पर्तूर के स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां उन्हें कुछ दवाइयां दी गईं. हेल्थ मशीनरी की तरफ से लापरवाही कुछ दिन पहले ही नोटिस की गई जब मैंने अपने पिता के दोनों वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट देखे. पहली खुराक के सर्टिफिकेट से पता चलता है कि दत्तात्रेय वाघमारे को कोवैक्सीन दी गई थी. जबकि दूसरी खुराक के सर्टिफिकेट से पता चलता है कि उन्हें कोविशील्ड दी गई.
दिगंबर ने बताया, 'मेरे पिता पढ़े-लिखे नहीं है और मैं भी. यह टीकाकरण केंद्र में मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि मेरे पिता को दोनों डोज एक ही वैक्सीन की लगाई जाती.' डॉक्टरों की एक टीम वाघमरे के चेकअप के लिए उनके घर पहुंची. वाघमरे हार्ट पेशेंट हैं और कुछ साल पहले उनकी बाइपास सर्जरी हो चुकी है.
परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत गांव के स्वास्थ्य अधिकारियों से की है. अधिकारियों ने कहा कि चूक कैसे हुई, इसकी जांच शुरू हो गई है.