महाराष्ट्र के जलगांव स्टेशन के पास Kamayani Express ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतरा? मध्य रेलवे ने फेक खबर को लेकर जारी किया स्पष्टीकरण
सीपीआरओ, मध्य रेलवे (CPRO, Central Railway) की तरफ से कहा गया कि रेल दुर्घटनाओं को लेकर रेलवे की तरफ से सोमवार को एक मॉक ड्रिल (Mock Drill) रखा गया था. जिस मॉक ड्रिल की को किया जा रहा था. ताकि कोई रेल दुर्घटना हो तो उससे निपटा जा सके
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव स्टेशन (Jalgaon Station) के पास कामायनी एक्सप्रेस (Kamayani Express) के एक डब्बे को पटरी से उतरने की खबर वायरल हुई हैं. जिसके बाद ट्रेन में सफर करने वाले परिजन इस खबर को सुनकर परेशान हो गए. लोगों के बीच इस खबर को वायरल होने के बाद मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता की तरफ से इस वायरल खबर को लेकर स्पष्टीकरण जारी हुआ है.
सीपीआरओ, मध्य रेलवे (CPRO, Central Railway) की तरफ से कहा गया कि रेल दुर्घटनाओं को लेकर मध्य रेलवे की तरफ से सोमवार को एक मॉक ड्रिल (Mock Drill) रखा गया था. जिस मॉक ड्रिल का अभ्यास किया जा रहा था. इस बीच किसी ने इस खबर को ट्रेन के डिब्बे को पटरी पर उतरने की खबर वायर कर दिया होगा, जबकि ऐसा नहीं हैं. यह सिर्फ रेल दुर्घटना के समय हादसे से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया जा रहा है. यह भी पढ़े: Mumbai Local: माहिम स्टेशन के नजदीक लोकल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतरा, अंधेरी-पनवेल-सीएसएमटी रेलवे सेवा बंद
बता दें कि कामायनी एक्सप्रस ट्रेन नबंर 11071 मुंबई से हर दिन वाराणसी के भोपाल होकर जाती हैं. वहीं कामायनी की ट्रेन नम्बर 11072 वाराणसी से चलकर मुंबई आती हैं.