COVID-19 Spike: महाराष्ट्र, दिल्ली सहित इन 10 राज्यों में कोरोना से हालात भयावह, मौत के आंकड़े डरावने
कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (COVID-19) की दूसरी लहर से आम आदमी और सरकार पस्त है. प्रतिदिन कोरोना के नए मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी से देश दहशत में हैं. तेजी से बढ़ते मरीजों के चलते देश की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है. देशभर में ऑक्सीजन, वैक्सीन, बिस्तरों की भारी किल्लत है, देश की राजधानी दिल्ली में हालत बद्दतर होते जा रहे हैं. और इन सब के बीच कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. देश में शनिवार को पहली बार रिकॉर्ड चार लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3,523 की जान चली गई है. COVID-19 Spike: मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने हाथ जोड़कर की अपील, कहा- डबल मास्क पहनें, बेवजह घर से बाहर न निकलें.

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक सहित 10 राज्यों में हालात बेहद खराब बने हुए हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, राजस्थान और बिहार उन 10 राज्यों में शामिल हैं जहां एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 73.71 प्रतिशत नये मामले दर्ज हुए हैं. COVID-19: महाराष्ट्र में जुलाई-अगस्त में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, सीएम उद्धव ठाकरे बोले- अभी से ही रहें तैयार. 

महाराष्ट्र में कोरोना के सर्वाधिक मामले 

महाराष्ट्र में संक्रमण के 62,919 नये मामले दर्ज हुए जबकि कर्नाटक में 48,296 तथा केरल में 37,199 नये मामले दर्ज हुए. इसके अलावा महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौत हुई और यह संख्या 828 है. इसके बाद दिल्ली में 375 मौत और उत्तर प्रदेश में 332 मौत हुई.

देश में 32,68,710 सक्रिय मरीज 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण के दैनिक मामले बढ़कर 4,01,003 हो गए, वहीं शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,91,64,969 हो गए. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 संक्रमण के सक्रिय मामले 32,68,710 हो गए.

इस बीच राष्ट्रीय मृत्यु दर में गिरावट आई है और अभी यह 1.11 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, भारत में एक दिन में 3,523 मौतें हुई है और कुल मृत्यु की संख्या 2,11,853 हो गई है. 10 राज्यों में इसके कारण नई मौत के आंकड़े 76.75 प्रतिशत हैं.

भारत में संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 1,56,84,406 हो गई और एक दिन में ठीक होने वालों की संख्या 2,99,988 हो गई . 10 राज्यों में बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 76.09 प्रतिशत रही. देश में एक दिन में 19,45,299 कोविड-19 संक्रमण संबंधी जांच की गई और दैनिक संक्रमण (पॉजिटिव) दर 76.09 प्रतिशत रही.