चीन कर सकता है बड़ा साइबर हमला, ड्रैगन की चाल को लेकर महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने जारी की चेतावनी
चीन की इस साजिश को लेकर महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट के स्पेशल आईजी यादव ने मीडिया के बातचीत में कहा कि कि 4-5 दिनों के भीतर 40300 साइबर अटैक की कोशिशें की गईं. उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामले चीन के चेंगदू क्षेत्र से जुड़े हुए थे.
नई दिल्ली: लद्दाख के गलवान घाटी के पास चीनी सैनिको ने निहत्थे भारतीय सैनिकों को झड़प में मार दिया. भारतीय सैनिको के शहीद होने के बाद भारत (India) चीन के बीच तनाव बढ़ गया है. देश का हर नागरिक चाहता है कि चीन के इस हरकते के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इस बीच चीन के बारे में ही खबर है कि चीन साइबर के जरिये हमला कर सकता है. जिसको लेकर महाराष्ट्र के साइबर डिपार्टमेंट (Maharashtra Cyber Department) ने हमले को लेकर चेतावनी जारी की है.
चीन की इस साजिश को लेकर महाराष्ट्र साइबर की तरफ से एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि ये चीनी साइबर हमलावर फिशिंग हमलों को बड़ी संख्या में अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में सलाह दी जा रही है कि किसी भी अननॉन या मिलते-जुलते मामले मेल आदि के अटैचमेंट खोलने से बचे. इसके साथ ही बैक से जुडी बातों को लेकर लोगों से कहा गया है कि किसी से अपनी व्यक्तिगत और बैंक से जुड़ी जानकारी साझा करें हैं. यह भी पढ़े: India-China Face-Off in Ladakh: सोनम वांगचुक ने आर्थिक मोर्चे पर घेरने का किया आह्वान, कहा- बुलेट ही नहीं वॉलेट से भी चीन पर हमलावर होना होगा
महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट के स्पेशल आईजी यशस्वी यादव ( Yashasvi Yadav) ने कहा कि 4-5 दिनों के भीतर 40300 साइबर अटैक की कोशिशें की गईं. ज्यादातर मामले चीन के चेंगदू क्षेत्र से जुड़े हुए थे. ये साइबर हमला इन्फ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग, सूचना से जुड़े क्षेत्रों को ज्यादा निशाना बनाने की कोशिश कर रहे
बता दें कि लद्दाख के गलवान घाटी के पास चीनी सैनिको के झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. हालांकि भारत सरकार ने कहा है कि शहीद हुए जवानों की शहादत बेकार नहीं जायेगी.