COVID-19 Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. दरअसल, पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना (Corona) के 25 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25,833 नए मामले सामने आए जो साल 2021 में एक दिन में दर्ज किए गए सबसे अधिक मामले हैं. अब महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23,96,340 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना से 58 लोगों की मोत हुई है और इसी के साथ महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या बढ़कर 53,138 हो गई है. वहीं मुंबई (Mumbai) में पिछले 24 घंटों के अंदर 2877 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
उधर, नागपुर (Nagpur) में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,796 नए मामले सामने आए हैं. 1,277 लोग डिस्चार्ज हुए और 23 मृत्यु दर्ज की गई. गुजरात (Gujarat) में भी कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर अहमदाबाद (Ahmedabad) में शुक्रवार से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का फैसला लिया गया है. यह भी पढ़ें- कोरोना की वजह से क्या मुंबई में फिर लगेगा Lockdown? जानिए उद्धव सरकार के मंत्री नवाब मालिक का जवाब.
ANI का ट्वीट-
Mumbai reports 2,877 new #COVID19 cases, 1,193 recoveries, and eight deaths, as per Brihanmumbai Municipal Corporation
Total cases: 3,52,835
Total recoveries: 3,21,947
Active patients: 18,424
Deaths: 11,555 pic.twitter.com/aLHQjO1IbX
— ANI (@ANI) March 18, 2021
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शुक्रवार रात (19 मार्च) रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इसके अलावा शनिवार और रविवार को मॉल, सिनेमा हॉल आदि सार्वजनिक जगहों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.
अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू-
Gujarat: Night curfew to remain in force from 9 pm to 6 am in Ahmedabad from tomorrow.
Malls and cinema halls to remain close on Saturday and Sunday.
— ANI (@ANI) March 18, 2021
बताते चलें कि केईएम अस्पताल के डीन हेमंत देशमुख ने बुधवार को कहा था कि पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के मुंबई और अन्य हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि संक्रमण की 'पहली लहर में हुई हरकत' नहीं बल्कि 'दूसरी बड़ी लहर' है. उन्होंने कहा था कि संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि से अब स्थिति भयावह हो गई है.