Maharashtra Coronavirus Updates: कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र, 12822 नए मरीज पाए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख के पार पहुंची

कोरोना को लेकर ही शनिवार को महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रलाय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 12,822 नए मरीज पाए जाने के साथ ही 275 लोगों की मौत हुई हैं. इसके साथ ही राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5,03,084 हो गई है. जिसमें 1,47,048 एक्टिव मामले हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 17,367 लोगों की मौत हुई हैं.

कोरोना वायरस का प्रकोप/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना महामारी (Corona epidemic) के मामले रुकने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. राज्य में बढ़ते कोरोना महामारी के मामलों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ाते ही जा रही हैं. क्योंकि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विपक्ष उद्धव सरकार को कदम-कदम पर घेरने की कोशिश कर रहा है. कोरोना को लेकर ही शनिवार को महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रलाय (Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 12,822 नए मरीज पाए जाने के साथ ही 275 लोगों की मौत हुई हैं. इसके साथ ही राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5,03,084 हो गई है. जिसमें 1,47,048 एक्टिव मामले हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 17,367 लोगों की मौत हुई हैं.

एशिया के सबसे बड़ी झोपड़पट्टी कहे जाने वाली धारावी में आज कोरोना के 8 नए मरीज पाए गए. बीएमसी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार धारावी में 8 मरीज कोरोना के पाए जाने के साथ ही पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 2612 हो गई हैं. जिसमें 83 एक्टिव केस हैं. धारावी को लेकर राहत की बात है कि कोरोना के मामले जरूर पाए जा रहे हैं. लेकिन मरने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है. शनिवार को कोरोना के मरीज जरूर पाए गए. लेकिन किसी की मौत नहीं हुई हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 7,717 नए मामले, 282 की मौत, रिकवरी रेट 59.34% प्रतिशत

महाराष्ट्र में कोरोना के 12822 नए मामले पाए गए:

धारावी में कोरोना के 8 नए मरीज पाए गए:

कोरोना को लेकर दूसरे नंबर पर तमिलनाडु हैं. जहां शनिवार को एक दिन में सबसे अधिक 5883 मरीज पाए जाने के साथ ही 118 लोगों की मौत हुई हैं. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,90,907 हो गई हैं. वहीं इस घातक बीमारी से अब तक 4808 लोगों की जान जा चुकी हैं. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आज 1404 नए मामले पाए जाने के साथ ही 16 लोगों की मौत हुई हैं. जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,44,127 हो गए है. वहीं इस महामारी से अब तक 4098 लोगों की मौत हुई हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Maharashtra Haj Committee: महाराष्ट्र हज कमेटी में पहली बार गैर-मुस्लिम CEO की नियुक्ति, फैसले पर मुस्लिम समुदाय के संगठनों ने जताई आपत्ति

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\