Maharashtra Budget 2025: महाराष्ट्र का आज पेश होगा बजट, सरकार से लोगों को बड़ी उम्मीदें; क्या लाडली बहनों को मिलेगी गुड न्यूज
महाराष्ट्र सरकार आज अपना वार्षिक बजट पेश करने जा रही है. देश में बढ़ती महंगाई के बीच इस बजट को लेकर राज्य की जनता को डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार से बड़ी उम्मीदें हैं.
Maharashtra Budget 2025: महाराष्ट्र सरकार आज अपना वार्षिक बजट पेश करने जा रही है. देश में बढ़ती महंगाई के बीच इस बजट को लेकर राज्य की जनता को डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार से बड़ी उम्मीदें हैं. हालांकि, बजट सत्र की शुरुआत में वित्त मंत्री अजित पवार ने मार्च की शुरुआत में विधानसभा के पहले दिन 6,486 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश की थीं. अब, इस बजट के बाद आज महाराष्ट्र अपनी अंतिम बजट पेश करेगा.
सरकार से आम लोगों को बड़ी उम्मीदें
क्या इस बजट में लाडली बहना योजना की महिला लाभार्थियों के लिए 2100 रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की जाएगी? यह देखना महत्वपूर्ण है. किसान, उद्योगपति और व्यापारी भी अजित पवार के बजट पर टकटकी लगाए बैठे हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह नई महायुति सरकार का पहला और अजित पवार का 11वां बजट होगा. यह भी पढ़े: Maharashtra Budget Session 2025: महाराष्ट्र का विधानसभा बजट सत्र शुरू, विपक्ष का सदन के अंदर और बाहर हंगामा; VIDEO
अजित पवार के नाम बनेगा नया रिकॉर्ड
उपमुख्यमंत्री अजित पवार आज अपना 11वां बजट पेश करेंगे, जिसके बाद वह शेषराव वानखेड़े (13 बार) के बाद सबसे अधिक बार बजट पेश करने वाले दूसरे वित्त मंत्री बन जाएंगे. शेषराव वानखेड़े ने 13 बार बजट पेश किया है, जबकि इसके बाद जयंत पाटिल (10 बार) और सुशील कुमार शिंदे (9 बार) का स्थान है.
बता दें कि इससे पहले अनुपूरक मांगों में ग्रामीण विकास विभाग के लिए 3,006.28 करोड़ रुपये, उद्योग, बिजली तथा श्रम विभागों के लिए 1,688.74 रुपये और शहरी विकास विभाग के लिए 590.28 करोड़ रुपये शामिल हैं. सरकार ने सहकारिता, विपणन तथा कपड़ा विभाग के लिए 313.93 करोड़ रुपये और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए 412.36 करोड़ रुपये मांगे हैं.