Maharashtra Budget Session 2025: महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र सुबह 11 बजे से शुरू हुआ. बजट सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष का सदन के अंदर और बाहर हंगामा दुख. NCP-SCP नेता जितेंद्र अव्हाड़ ने अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को वापस भेजे जाने के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए हथकड़ी पहनकर बाहर आए. उन्होंने कहा, "जिस तरह से भारतीयों को अमेरिका में अन्याय का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें बांधकर वापस भेजा जा रहा है, वीजा की समस्या है, कोई भी भारतीय अमेरिका में सुरक्षित नहीं है. मोदी सरकार अमेरिका के बारे में एक भी शब्द नहीं बोल रहे हैं.
26 मार्च तक चलेगा सत्र
महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र आज यानी 3 मार्च से शुरू होकर यह सत्र 26 मार्च को समाप्त होगा. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार 2025-26 का बजट 10 मार्च को पेश करेंगे. बजट सत्र से पहले एक प्री-सेशन मीटिंग हुई. इसमें विपक्ष का कोई सदस्य नहीं पहुंचा. इस पर उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि हम विपक्ष के सहयोग के बिना ही सदन को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश करेंगे. बजट सत्र की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार और उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महायुति गठबंधन को लेकर विपक्ष के अफवाहों पर विराम लगाया था. यह भी पढ़ें :तेलंगाना सुरंग हादसा: बचाव दल वैज्ञानिकों के सुझाए स्थानों पर मानव उपस्थिति का पता लगा रहे
#WATCH | Mumbai: NCP-SCP leader Jitendra Ahwad comes out in handcuffs as he lodges his protest against the deportation of illegal immigrants from the US.
He says, "The way Indians are facing injustice in America and they are being tied and deported, there is a problem of visas,… pic.twitter.com/3o2OHIaiy3
— ANI (@ANI) March 3, 2025
वहीं मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, " महायुति सरकार में सब ठीक है और सत्तारूढ़ सहयोगी भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के बीच कोई कोल्ड वार नहीं है. उन्होंने इसे अफवाह करार दिया था. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी दावा किया था कि महायुति सहयोगियों के बीच कोई शीत युद्ध नहीं है." सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने विपक्ष से सफलतापूर्वक मुकाबला किया है और हमें विधानसभा चुनाव में भारी जीत मिली है. हम विपक्ष से लड़ेंगे, लेकिन मीडिया से नहीं.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री फडणवीस ने शिंदे सरकार द्वारा पहले लिए गए विभिन्न निर्णयों पर रोक लगाने संबंधी खबरों का भी खंडन किया था. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार सत्र के दौरान संतुलित बजट पेश करेगी, जिसमें पूंजीगत व्यय बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय संकट के बावजूद राज्य सरकार लाडकी बहिण योजना सहित जन कल्याण और विकास योजनाओं को बंद नहीं करेगी. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र सरकार जन कल्याणकारी और विकास योजनाओं के तहत अधिकतम वित्तीय लाभ देने के मामले में टॉप पर पहुंच गई है.













QuickLY