Maharashtra: कांग्रेस नेता नाना पटोले ने PM मोदी को दी मारने की धमकी, विवाद बढ़ने पर सफाई में कही ये बात
नाना पटोले (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) का सोशल मीडिया पर एक बयान वायरल हो रहा है. जिस वायरल वीडियो में वे पीएम मोदी (PM Modi) को मारने और गाली देने की धमकी दे रहे हैं. उनके इस बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पटोले की गिरफ्तारी के मांग कर रहे है. वहीं उनके बयान को लेकर विवाद बढ़ता देख उन्होंने अपने सफाई दी हैं. उन्होंने अपने सफाई में कहा कि मैंने एक स्थानीय गुंडे के बारे में वो बातें कही हैं, उसका नाम भी 'मोदी' है. मैं प्रधानमंत्री पद की गरिमा से अच्छी तरह वाकिफ हूं और मैंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ कुछ नहीं कहा है.

पटोले के बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने महाराष्ट्र सरकार को  घेरते हुए कहा कि  बीजेपी नेता नारायण राणे सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ बयान देने पर उनकी गिरफ्तारी होती. लेकिन नाना पटोले जैसे नेता प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान दे रहा है. लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का यू टर्न, बोले- मैंने नहीं कही थी मुख्यमंत्री बनने की बात

पटोले के खिलाफ केस दर्ज:

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता पटोले भले ही सफाई दे रहे है उन्होंने एक स्थानीय गुंडे के बारे में वो बातें कही. लेकिन उनके बयान को लेकर बीजेपी आक्रामक हो उठी है. बीजेपी नेता चन्द्र शेखर बावन कुले ने महाराष्ट्र कुही पुलिस स्टेशन  में पटोले के खिलाफ केस दर्ज करवाने के साथ ही गिरफ्तारी की मांग की है.

दरअसल विदर्भ के भंडारा जिले में आज होने वाले परिषद और पंचायत समिति के चुनाव को लेकर वे रविवार को एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने कहा कि मैं पिछले 30 साल से राजनीति में हूं. लोग पांच साल में अपनी एक पीढ़ी का उद्धार कर देते हैं, लेकिन मेरे नाम पर एक स्कूल नहीं है. मैं हमेशा सबकी मदद करता हूं. मैं मोदी को मार सकता हूं उन्हें गाली भी दे सकता हूं.