महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बुधवार को नवाब मलिक को गिरफ्तार किया. इस एक गिरफ्तारी ने महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है. बीजेपी नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रही है. Maharashtra: हम लड़ेंगे और जीतेंगे, हम झुकेंगे नहीं: नवाब मलिक ने ईडी की कार्रवाई पर कहा.
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने कहा है कि नवाब मलिक की गिरफ्तारी हो चुकी है, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. हम मांग करते हैं कि वे तुरंत अपना पद छोड़ें. ऐसा नहीं करने पर हम विरोध करेंगे. ये कैसे सरकार चला रहे हैं? उन्होंने कहा, महाराष्ट्र के मंत्रियों पर लगे आरोपों की लंबी फेहरिस्त, पढ़कर थक जाओगे.
नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र सरकार की मुसीबत बढ़ गई है. इस बीच सीएम उद्धव ठाकरे आज शाम एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात करने जा रहे हैं. शरद पवार ने अपने आवास पर पार्टी नेताओं की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में राजेश टोपे, छगन भुजबल और अजित पवार शामिल रहेंगे.
बता दें कि ईडी द्वारा नवाब मलिक पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उनके अंडरवर्ल्ड से रिश्ते बताए गए हैं, बेनामी संपत्ति की बात सामने आई है. उनसे करीब आठ घंटे की पूछताछ की गई थी, कई तरह के सवाल-जवाब हुए थे और फिर गिरफ्तारी हो गई.
अब मलिक की गिरफ्तारी पर बीजेपी उनका इस्तीफा मांग रही है. वहीं NCP के शीर्ष नेताओं ने गिरफ्तारी के लिए ईडी की इस कार्रवाई की आलोचना की और उन पर बीजेपी के प्रतिशोध के एजेंडे को आगे बढ़ाने और राजनीतिक विरोधियों को चुप कराने का आरोप लगाया.