Aurangabad's Bajaj Factory Employees Test COVID-19 Positive: औरंगाबाद में बजाज कंपनी के 79 कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित, दो दिन कंपनी रहेगी बंद

भारत में कोविड-19 का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में 4 लाख 90 हजार के पार पहुंच गई है. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में देखने को मिला है. देश में ये तीनों राज्य कोरोना को लेकर टॉप 3 में बने हुए हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि औरंगाबाद के वालुज में बजाज कंपनी के 79 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

मुंबई. भारत में कोविड-19 (COVID-19 Outbreak) का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में 4 लाख 90 हजार के पार पहुंच गई है. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में देखने को मिला है. देश में ये तीनों राज्य कोरोना को लेकर टॉप 3 में बने हुए हैं. इसी बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ABP माझा की रिपोर्ट के अनुसार औरंगाबाद के वालुज में बजाज कंपनी (Bajaj Company) के 79 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

ज्ञात हो कि बजाज के इन कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद एहतियातन कंपनी को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही आगे का फैसला मौजूदा हालात को देखते हुए कंपनी ले सकती है. यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र: भिवंडी शहर में एक मस्जिद को COVID-19 केंद्र में किया गया तब्दील, निशुल्क ऑक्सीजन कराई गई उपलब्ध

बजाज कंपनी के 79 कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित-

बजाज ने अंतरिम अवधि तक बंद की कंपनी-रिपोर्ट 

गौर हो कि महाराष्ट्र में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 1 लाख 47 हजार 741 हो गई है. राज्य में 63,357 कोरोना के एक्टिव केस हैं. साथ ही 77 हजार 453 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. सूबे में कोविड-19 की चपेट में आने से 6 हजार 931 लोगों की मौत हुई है.

Share Now

\