नागपुर: लुटेरों ने 16 लाख रुपये सहित ATM को चुराया, जांच में जुटी पुलिस

घटना को लेकर पुलिस ने मीडया को बताया कि “घटना, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कियोस्क में तड़के दो बजे से सुबह चार बजे के बीच हुई, लूटेरे नागपुर जिले के टोल कस्बे में लगे एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के एटीएम मशीन के पास पहुंच. जहां वे पहले वे बैंक सर्वर से एटीएम का संपर्क तोड़ा. इसके बाद वे मशीन को एक गाड़ी पर लाद कर ले कर चले गए

प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में लूटेरों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि वे अब तक लूटपाट की घटनाओं को तो अंजाम देते ही थे. अब वे बैंक के एटीएम (मशीन) (ATM Machine) से पैसा ही नहीं बल्कि पैसे के साथ मशीन को भी उठा ले जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ एक मामला नागपुर के जिले के कटोल कस्बे से आई है. जहां एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के एटीएम मशीन को लूटेरों ने चुरा कर ले गए. घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद घटना स्थल पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

घटना को लेकर पुलिस ने मीडया को बताया कि “घटना, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कियोस्क में तड़के दो बजे से सुबह चार बजे के बीच हुई, लूटेरे नागपुर जिले के टोल कस्बे में लगे एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के एटीएम मशीन के पास पहुंच. जहां वे पहले वे बैंक सर्वर से एटीएम का संपर्क तोड़ा. इसके बाद वे मशीन को एक गाड़ी पर लाद कर ले कर चले गए. जिस मशीन में 16 लाख रुपये भी थे. यह भी पढ़े: सावधान: एटीएम से पैसे निकालने से पहले जरूर देखें ये वीडियो, नहीं तो हो सकता अकाउंट खाली

पुलिस का कहना है कि घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ एटीएम चोरी का मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस दावा कर रही है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा .

Share Now

\