Maharashtra Assembly Elections 2019: मतदान करने पहुंचे आमिर खान ने लोगों से की अपील, कहा- भारी संख्या में आगे आएं और मतदान करें
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जानेवाले आमिर खान ने आज मुंबई में अपनी पत्नी किरण राव के साथ मतदान किया. यहां मतदान केंद्र पर आमिर ने वोट डालने के बाद लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें अगर आकर अपने इस हक का पूरा फायदा उठाना चाहिए.
Maharashtra Assembly Elections 2019: विधानसभा चुनाव 2019 के लिए आज महाराष्ट्र और हरयाणा में मतदान किया जा रहा है. अब तक कई सारे नेता और अभिनेताओं ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने भी आज मुंबई में अपनी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) के साथ मतदान किया. आमिर ने यहां मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के आबाद लोगों से अगर आकर मतदान करने की भी अपील की.
आमिर ने मतदान केंद्र पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "मैं महाराष्ट्र के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि भारी संख्या में आगे आएं और मतदान करें."
आपको बता दें कि आमिर और किरण राव के अलावा माधुरी दीक्षित, लारा दत्ता, रितेश देशमुख, जेनेलिया डीसूजा, प्रिया दत्त जैसी नामचीन हस्तियों ने मतदान किया. बताते चलें कि महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन चुनावी मैदान में विपक्षी पार्टियों को हराने की पूरी कोशिशों में जुटी हुई है. विधानसभा चुनाव को लेकर आज जहां मतदान किया जा रहा है वहीं 23 अक्टूबर को मतों की गणना की जाएगी और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.