COVID-19: महाराष्ट्र में एक्टिव केस 20 फीसदी बढ़े, डॉक्टर बोले- चिंता की कोई बात नहीं

इस बीच आर्थिक महाराष्ट्र में भी कोरोना को लेकर हलचल बढ़ गई है. राज्य के दैनिक मामले एक दिन पहले 26 से बढ़कर 36 हो गए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या में भी पिछले सप्ताह वृद्धि दर्ज की गई

Coronavirus (Photo: PTI)

मुंबई: दुनिया में कोरोना (COVID-19) के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. चीन और अमेरिका और जापान जैसे देशों में तो एक बार फिर रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. अब दूसरे देशों में भी मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में भारत भी चिंता बढ़ गई है. केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं. टेस्टिंग बढ़ा दी गई है और लोगों से भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है. Corona Wave: जनवरी में कोरोना की चौथी लहर! अगले 40 दिन मुश्किल, इन यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट जरूरी कर सकती है सरकार. 

इस बीच आर्थिक महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी कोरोना को लेकर हलचल बढ़ गई है. राज्य के दैनिक मामले एक दिन पहले 26 से बढ़कर 36 हो गए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या में भी पिछले सप्ताह वृद्धि दर्ज की गई - 23 दिसंबर को 134 से 23 फीसदी की छलांग लगाते हुए 27 दिसंबर को 165 हो गई.

मुंबई (Mumbai) में भी सक्रिय मामलों की संख्या 22 दिसंबर को 35 से बढ़कर 25 दिसंबर को 50 हो गई. बुधवार को सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 44 हो गई. मुंबई में दैनिक मामलों की संख्या 10 के अंदर है. बुधवार को केवल चार मामले सामने आए.

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. प्रदीप आवटे ने कहा कि फिलहाल कोविड पैटर्न में कोई बढ़ोतरी नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि सक्रिय मामलों में वृद्धि केवल इस तथ्य का प्रतिबिंब है कि सात दिनों तक होम आइसोलेशन में नए सकारात्मक मामले जारी हैं.

बीएमसी के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि कोविड के मामले अब तक के सबसे निचले स्तर पर हैं और कोई भी भर्ती नहीं हुआ है. यहां तक कि अंधेरी का सेवन हिल्स अस्पताल जो कि बीएमसी का मुख्य कोविड अस्पताल है, में 10 से कम भर्ती मरीज हैं. बुधवार को शहर में भर्ती मरीजों की कुल संख्या कुछ दिनों से बढ़कर 13 हो गई; इनमें से तीन ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. कॉरपोरेट अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि ओपीडी या भर्ती के लिए कोई भी कोविड केस नहीं आ रहा है.

डॉक्टरों का अनुमान है कि इन दिनों तापमान में उतार-चढ़ाव से कोविड वायरल संक्रमणों में बढ़ोतरी होगी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2020 और 2021 में विनाशकारी कोविड लहरों के देखे जाने की संभावना कम है.इस बीच मुंबई बीएमसी ने भी अपनी तैयारी की पूरी जानकारी दी है.

Share Now

\