महाराष्ट्र के अमरावती में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी ने कुएं में कूदकर दी जान, सुसाइड नोट भी छोड़ा

महाराष्ट्र के अमरावती में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने एक 25 साल के युवक को आरोपी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किये जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया था.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Wikimedia Commons )

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने एक 25 साल के युवक को आरोपी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किये जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया था. जेल में तीन महीने से बंद रहने के बाद आरोपी जब बाहर आया तो उसने कुएं में कूदकर जान (Suicide)   दे दी. खुदकुशी से पहले उसने एक सुसाइडनोट (Suicide Note) भी छोड़ा है.  जिसमें उसने लड़की वालों की तरफ से प्रताड़ना और पैसों की उगाही की मांग का आरोप लगाया है.

पुलिस के अनुसार यह मामला महाराष्ट्र के अमरावती के धामनगांव रेलवे तहसील के दत्तापुर थाना अंतर्गत का है. खुदकुशी करने वाले युवक पर 3 महीने पहले एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था, इस मामले में उसे जेल होने के बाद दस दिन पहले ही वह जेल से रिहा हुआ था. लेकिन युवक के खिलाफ दर्ज केस को लेकर लड़की की तरफ से प्रताड़ना के साथ ही पैसों की मांग की जा रही थी. जिसे देने में असमर्थ था. युवक के सुसाइड नोए नोट के अनुसार वह लड़की वालों की प्रताड़ना और पैसों की मांग को लेकर अपनी जान दे दी.  यह भी पढ़े: Maharashtra: अमरावती में नाबालिग रेप पीड़िता ने की खुदकुशी, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा बरामद  सुसाइड नोट के अनुसार शिकायतकर्ता उसे प्रताड़ित कर पैसे की उगाही के लिए बोलती थी. धमकी देती थी, जिसके चलते युवक ने पास के कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली. यह मामला तब सामने आया, जब सुबह से निकला युवक घर नहीं लौटा. खोजबीन करने के बाद पता चला कि कुएं के पास उसकी चप्पल और सुसाइड नोट है, जिसमें युवक ने पॉक्सो का मामले की बात कही. उसमें लिखा कि शिकायत करने वाली महिला की वजह से ही मैं खुदकुशी कर रहा हूं.

वहीं इस घटना के बाद जान देने वाले युवक के परिवार वाले सदमे हैं. उनकी मांग है कि लड़की के परिवार वालों को इस मामले में गिरफ्तारी हो. ताकि उन्हें न्याय मिल सके. वहीं पुलिस लड़के के परिवार वालों की शिकायत के बाद तत्काल इसमें के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने तथा पैसे उगाही का मामला दर्ज किया है.

 

Share Now

\