मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे (Pune) के इंदापूर (Indapur) में एक प्रशिक्षण विमान (Trainee Aircraft) दुर्घटना ग्रस्त हो गया है. खबरों की माने तो यह हादसा दोपहर 12 बजे के बाद हुआ है. प्राप्त जनकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब तक़रीबन 3500 फिट की ऊँचाई पर उड़ान भर रहे विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. जिसके बाद विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया. हादसे को लेकर अच्छी बात रही कि विमान चला रहे ट्रेनी पायलट जिसका नाम सिध्दार्थ टायटस है उसकी जान बच गई.
Maharashtra: A trainee aircraft of Carver aviation (pilot training institute) has crashed near Indapur, Pune. The trainee pilot, who is injured, has been rushed to a hospital in Baramati. More details awaited. pic.twitter.com/1fvIp96Fbm
— ANI (@ANI) February 5, 2019
बता दें कि इस हादसे में ट्रेनी पायलट की जान जरूर बच गई है. लेकिन उसे कुछ चोटें जरूर आई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पायलट का प्राथमिक उपचार किया और उसे आगे के इलाज के लिए बारामती भेज दिया गया है. वहीं विमान के बारे में बताया जा रहा है कि हादसे में विमान पूरी तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया है.