Maharashtra: बारिश से हाहाकार, रायगढ़ लैंडस्लाइड में अब तक 36 की मौत- बढ़ सकता है आंकड़ा
महाराष्ट्र में बारिश का कहर (Photo: PTI)

रायगढ़: महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारी बारिश के बाद रायगढ़ (Raigarh) जिले में लैंडस्लाइड होने की वजह से अभी तक 36 लोगों की मौत हो गई है. रायगढ़ की जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने बताया, जिले में लैंडस्लाइड से कुल 36 लोगों की मौत हुई, इनमें से तलाई में 32 और सखार सुतार वाड़ी में 4 लोगों की मौत हुई. 30 लोग अभी भी फंसे हुए हैं. लैंडस्लाइड की घटना में मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है, क्योंकि अभी भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और जो लोग लापता हैं उनकी तलाश जारी है. Maharashtra Flood: महाराष्ट्र में बारिश बनी आफत! ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरि समेत कई जिलें जलमग्न, नदियां उफान पर, सेना-NDRF तैनात.

महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं और कई जगहों पर लैंडस्लाइड की खबर है. रायगढ़ जिले में भारी बारिश की वजह से नदियां उफना गई हैं और जिले के कई कस्बों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. बाढ़ के पानी में डूबने से भी कई मौत हुई हैं.

रायगढ़ में लैंडस्लाइड से अब तक 36 की मौत 

बता दें कि बारिश ने महाराष्ट्र में तबाही मचा दी है. लगातार हो रही बारिश के कारण महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. रत्नागिरी जिले में लगातार भारी बारिश के बाद खेड़, चिपलून और कुछ अन्य कस्बे जलमग्न हो गए.

जगबुड़ी, वशिष्ठी, कोडावली, शास्त्री, बाव समेत रत्नागिरी जिले की प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इसके परिणामस्वरूप खेड़, चिपलून, लांजा, राजापुर, संगमेश्वर कस्बे और आस-पास के इलाके प्रभावित हुए हैं और इन इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. भारी बारिश के कारण जिले के कुछ हिस्सों से सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट गया है.

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी नौसेना कमान, मुंबई ने रायगढ़ और रत्नागिरी के बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को बचाने के लिए राज्य को सहायता प्रदान करने के लिए बाढ़ बचाव दल और हेलीकॉप्टर भेजे हैं.