महाराष्ट्र: नई मुंबई के क्वारेंटाइन सेंटर में COVID-19 संक्रमित 40 वर्षीय महिला से रेप, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज की FIR
दुष्कर्म/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. भारत में सबसे अधिक कोरोना के मरीज महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई शहर और उसके आसपास के इलाकों में हैं. जिनके इलाज के लिए राज्य की सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. लेकिन इसी बीच एक ऐसी वारदात सामने आई है. जिसने हर किसी को झकझोर के रख दिया. दरअसल नवी मुंबई (Navi Mumbai) के एक क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Centre) में गुरुवार की रात एक 40 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. महिला COVID-19 से संक्रमित है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद महिला को इलाज के लिए नवी मुंबई में एक क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. उसी क्वारंटाइन सेंटर में एक शख्स जो पहले से ही COVID-19 से संक्रमित था. गुरूवार की रात मौका पाकर आरोपी महिला के पास पहुंच गया और उसके बाद उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद महिला के कहने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा- सुशांत सिंह राजपूत मामले की CBI जांच की जरूरत नहीं, मुंबई पुलिस इस प्रकरण की जांच में सक्षम

ANI का ट्वीट:- 

आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं आरोपी के बारे में पता लगाने में जुट गई है कि इसने इससे पहले और किसी प्रकार के वारदात को अंजाम तो नहीं दिया था. लेकिन इस घटना से क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं.