महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 9518 नए मरीजों की पुष्टि, 258 संक्रमितों ने तोड़ा दम; मुंबई में मिले 1046 केस
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 9,518 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या तीन लाख दस हजार के पार पहुंच गई है. राज्य में फिलहाल 1,28,730 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज है, जिनका विभिन्न अस्पतालों की देखरेख में इलाज चल रहा है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1,046 नए कोरोना मरीज मिले है और 64 लोगों ने दम तोड़ा है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोविड-19 (COVID-19) के 9,518 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या तीन लाख दस हजार के पार पहुंच गई है. राज्य में फिलहाल 1,28,730 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज है, जिनका विभिन्न अस्पतालों की देखरेख में इलाज चल रहा है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक मुंबई (Mumbai) में पिछले 24 घंटों में 1,046 नए कोरोना मरीज मिले है और 64 लोगों ने दम तोड़ा है. उसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी में अब तक कुल 1,01,224 मामले सामने आए है और 5,711 की मौत हुई हिया. जबकि अभी भी 23,828 सक्रिय मामले है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 9,518 नए कोरोना वायरस मामले मिले है. इस दौरान 258 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3906 लोग इलाज के बाद स्वास्थ्य हुए है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,10,455 हो गई है. जिसमें से 1,69,569 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 11,854 की मौत हुई है. शरद पवार का मोदी सरकार पर तंज, कहा- कुछ लोग सोचते हैं राम मंदिर बनाने से कोरोना वायरस का होगा अंत
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 17 मार्च को कोविड-19 से एक 64 वर्षीय व्यक्ति की पहली मौत हुई थी. तब से अब तक के 122 दिनों में आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से मौतों की संख्या एक से बढ़कर 11,854 तक पहुंच गई है.
महाराष्ट्र में मानसून आने के बाद जुलाई से हालात और बिगड़े हैं. आलम यह है कि राज्य में हर दिन 200 से ज्यादा मौतें हो रही हैं और छह हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन राहत की बात यह है कि इस वैश्विक महामारी का बड़ा केन्द्र 2.25 वर्ग किमी में फैली एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में हालात काबू में है. मुंबई के धारावी इलाके में आज 36 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ कुल मामलों की संख्या अब 2480 हो गई है, जिसमें केवल 143 सक्रिय मामले है और बाकी सभी ठीक हो चुके है.