महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 9518 नए मरीजों की पुष्टि, 258 संक्रमितों ने तोड़ा दम; मुंबई में मिले 1046 केस

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 9,518 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या तीन लाख दस हजार के पार पहुंच गई है. राज्य में फिलहाल 1,28,730 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज है, जिनका विभिन्न अस्पतालों की देखरेख में इलाज चल रहा है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1,046 नए कोरोना मरीज मिले है और 64 लोगों ने दम तोड़ा है.

कोरोना से जंग (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोविड-19 (COVID-19) के 9,518 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या तीन लाख दस हजार के पार पहुंच गई है. राज्य में फिलहाल 1,28,730 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज है, जिनका विभिन्न अस्पतालों की देखरेख में इलाज चल रहा है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक मुंबई (Mumbai) में पिछले 24 घंटों में 1,046 नए कोरोना मरीज मिले है और 64 लोगों ने दम तोड़ा है. उसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी में अब तक कुल 1,01,224 मामले सामने आए है और 5,711 की मौत हुई हिया. जबकि अभी भी 23,828 सक्रिय मामले है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 9,518 नए कोरोना वायरस मामले मिले है. इस दौरान 258 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3906 लोग इलाज के बाद स्वास्थ्य हुए है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,10,455 हो गई है. जिसमें से 1,69,569 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 11,854 की मौत हुई है. शरद पवार का मोदी सरकार पर तंज, कहा- कुछ लोग सोचते हैं राम मंदिर बनाने से कोरोना वायरस का होगा अंत

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 17 मार्च को कोविड-19 से एक 64 वर्षीय व्यक्ति की पहली मौत हुई थी. तब से अब तक के 122 दिनों में आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से मौतों की संख्या एक से बढ़कर 11,854 तक पहुंच गई है.

महाराष्ट्र में मानसून आने के बाद जुलाई से हालात और बिगड़े हैं. आलम यह है कि राज्य में हर दिन 200 से ज्यादा मौतें हो रही हैं और छह हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन राहत की बात यह है कि इस वैश्विक महामारी का बड़ा केन्द्र 2.25 वर्ग किमी में फैली एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में हालात काबू में है. मुंबई के धारावी इलाके में आज 36 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ कुल मामलों की संख्या अब 2480 हो गई है, जिसमें केवल 143 सक्रिय मामले है और बाकी सभी ठीक हो चुके है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\