मुंबई, सात अप्रैल: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 926 मामले सामने आए जबकि संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि नए मरीजों के बाद राज्य में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 81,48,599 हो गई जबकि कुल मृतक संख्या 1,48,457 हो गई. Coronavirus Update: कोविड उपयुक्त व्यवहार, मॉक ड्रिल... कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक में राज्यों को दिए गए ये निर्देश.
अधिकारियों के अनुसार गत 24 घंटे के दौरान मुंबई में कोविड-19 के 276 मरीज मिले. एक दिन पहले सामने आए मरीजों से यह संख्या 27 फीसदी अधिक है. जिन तीन मरीजों की संक्रमण से मौत हुई वे गोंदिया, कोल्हापुर और रायगड के निवासी थे. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से ठीक होने वालों की दर 98.12 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को दिए निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज शुक्रवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सभी से सतर्क रहने को कहा. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों से सतर्क और कोविड-19 प्रबंधन के लिए तैयार रहने को कहा है.
महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में बढ़े मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक में शुक्रवार को कहा गया कि भारत में सात राज्यों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. जिन राज्यों में कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं उनमें केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और हरियाणा शामिल हैं. इन राज्यों में अधिक संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.