महाराष्ट्र: पुणे-बैंगलोर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, दो बसों के बीच भीषण टक्कर, 6 की मौत- दस घायल
पुणे-बैंगलोर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा (Photo Credit-ANI)

पुणे (Pune) में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. पुणे-बैंगलोर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार दो बसों की आपस में जबदस्त टक्कर से यह भीषण हादसा हुआ. हादसे में जहां 6 लोगों की मौत हो गई वहीं 10 अन्य बुरी तरह घायल हो गए. घटनास्थल से घायलों को तुरंत ही अस्पताल में ले जाया गया. पुणे डिवीजन स्टेट हाईवे के अधीक्षक, मिलिंद मोहिते ने बताया पुणे-बैंगलोर नेशनल हाईवे (Pune-Bangalore National Highway) पर गुरुवार सुबह सतारा के पास दो बसों की जोरदार टक्कर से यह हादसा हुआ. जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है.

हादसे की सूचना पाते ही मौके पर पुलिस और राहत-बचाव की टीम घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को सतारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के मॉडल टाउन में भीड़ के बीच से गुजरी तेज रफ्तार कार, घटना में एक व्यक्ति घायल, दो गिरफ्तार.

दो बसों के बीच भीषण टक्कर, 6 की मौत-

हादसे के कारण का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट ट्रांसपोर्ट की बस करीब 40 यात्रियों को लेकर कोल्हापुर की और जा रही थी तभी यह अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद यह बस एक अन्य बस से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हुई.