मुंबई: महाराष्ट्र में बीते साल कैंसर के कुल 11,306 मामले सामने आए. इनमें से 5,727 मरीजों की मौत हो गई. यह जानकारी सरकार ने मंगलवार को दी. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर, निरंजन डावखरे और अन्य के एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. विपक्षी सदस्यों ने इस पर गंभीर चिंता व्यक्त की. देश के सभी कैंसर के मामलों में से नौ प्रतिशत मामले सिर्फ महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं.
विपक्ष ने यह भी जानना चाहा कि राज्य में कैंसर मरीजों के लिए किस तरह की उपचार सुविधाएं उपलब्ध हैं. टोपे ने सदन को बताया कि राज्य के 36 जिलों में से 11 जिलों में कैंसर रोगियों को उपचार करने के लिए केमोथेरेपी सुविधा मुहैया करने की आवश्यकता है. यह भी पढ़े: World Cancer Day 2020: आज है विश्व कैंसर दिवस! कब और क्यों मनाया जाता है? जानें क्या है कैंसर और इसके लक्षण?
उन्होंने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के माध्यम से पंजीकृत निजी अस्पतालों में भी कैंसर उपचार की उचित सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.