Gadchiroli Encounter: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच नक्सली ढेर
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से एक बड़ी खबर हैं. रविवार को ग्यारपट्टी इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए हैं. फिलहाल मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान अब तक नहीं हो सकी हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली जिले (Gadchiroli District) में |रविवार को ग्यारपट्टी इलाके (Gyarapatti Area) में पुलिस और नक्सलियों (Naxals killed) के बीच हुए मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए हैं. मारे गए नक्सलियों में तीन महिला और दो पुरुष शामिल हैं. जिन्हें मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया हैं. अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह नक्सलियों ने कमांडो टीम पर गढ़चिरौली के घने जंगलों में हमला कर दिया, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 5 नक्सली मारे गए.
सुरक्षा बल के जवान सुबह 4 बजे के आसपास, नक्सलियों ने धनोरा क्षेत्र के कोसमी-किसनेली के जंगलों में तलाशी अभियान चला रहे थे. इस बीच एक पुलिस गश्ती दल पर गोलियां चला दीं. जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया. एक अधिकारी ने कहा, "एंटी-नक्सल (माओवादी) ऑपरेशन सी-60 कमांडो ने नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद वे इलाके से भाग हैं. यह भी पढ़े: Gadchiroli Encounter: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच नक्सली ढेर
गढ़चिरौली में पुलिस के मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर :
वहीं मारे गए नक्सलियों के शव बरामद किये जाने के बाद उनकी पहचान की जा रही है. गढ़चिरौली के नए एसपी अंकित गोयल के नेतृत्व में सुरक्षा बलों का इस साल ये पहला बड़ा ऑपरेशन था. (इनपुट आईएएनएस)