मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) जहां एक तरफ कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है. वहीं इस महामारी के बीच राज्य में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और रेप की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. अब तक कोरोना सेंटर में इलाज के लिए आने वाली महिलाएं ही इन घटनाओं का शिकार होती थी. लेकिन अब इन सेंटरों में मरीजों के इलाज करने वाली महिला डॉक्टर खुद के सहकर्मी द्वारा छेड़छाड़ की शिकार हो रही हैं. कुछ इसी तरह से महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में एक मामला सामने आया हैं. यहां कोविड -19 के फैसिलिटी (COVID-19 Facility) में काम करने वाली एक महिला डॉक्टर (Woman Doctor) छेड़खानी की शिकार हुई हैं.
पुलिस के अनुसार महिला डॉक्टर दोनों डॉक्टरों के साथ कोविड -19 के फैसिलिटी में काम करती है. दोनों मौके का फायदा उठा कर महिला के साथ छेड़छाड़ किया. जिनके खिलाफ महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों डॉक्टर्स के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया है. यह भी पढ़े: फिर शर्मशार हुआ हैदराबाद, आईसीयू में महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में वार्ड ब्वॉय को किया गया गिरफ्तार
2 doctors booked for allegedly molesting their woman colleague working in #COVID19 facility in Maharashtra's Pune
— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2020
वही घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि महिला के शिकायत के बाद दोनों डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच पड़ताल की रही हैं. जरूरत पड़ने पर दोनों डॉक्टरों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.