
मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरियंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के बढ़ते कहर के बीच नवी मुंबई (Navi Mumbai) से चिंताजनक खबर सामने आई है. नवी मुंबई में घनसोली के एक स्कूल के 18 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सभी बच्चों को स्थानीय कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है. Omicron: महाराष्ट्र में बढ़े ओमिक्रॉन के मामले, 8 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 40
नवी मुंबई नगर निगम (Navi Mumbai Municipal Corporation) के एक अधिकारी ने बताया कि ये आठवीं से 11वीं कक्षा तक के छात्र हैं. उन्होंने कहा,‘‘ इनमें से एक छात्र के पिता नौ दिसंबर को कतर (Qatar) से लौटे थे. वह घनसोली के गोथीवली में परिवार के साथ रहते हैं और उनकी कोविड-19 जांच नेगेटिव आई थी, लेकिन जब उनके परिजन की जांच की गई तो स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ने वाला उनका बेटा संक्रमित पाया गया.’’ छात्र का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है.
एनएमएमसी आयुक्त, अभिजीत बंगारी (Abhijit Bangar) ने बताया कि स्कूल के 18 छात्रों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 950 से अधिक छात्रों का परीक्षण किया गया था. इसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव छात्रों के सभी करीबी संपर्कों का पता लगाया जाएगा और जांच की जाएगी.
एक अधिकारी ने बताया कि शेतकरी शिक्षण संस्था के सभी छात्रों की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिन में स्कूल के छात्रों की जांच की गई और शनिवार को 600 छात्रों की जांच की जाएगी. संक्रमित छात्र वाशी में कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती हैं.
Maharashtra | 18 students of a school in Ghansoli, Navi Mumbai, have tested #COVID19 positive, out of more than 950 students who've been tested. The school will be shut for the next week; remaining students to be tested at their residences today: NMMC Commissioner, Abhijit Bangar pic.twitter.com/o4FdxG7vru
— ANI (@ANI) December 18, 2021
महाराष्ट्र में वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी के 10,582 सक्रिय मामले हैं, जबकि केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार, राज्य ने अब तक ओमिक्रॉन वेरियंट के 40 मामले दर्ज किए गए हैं.
उधर, ओमिक्रॉन के खौफ के बीच मुंबई पुलिस ने कहा है कि शहर में सीआरपीसी (आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के तहत 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी और बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. पुलिस ने यह भी कहा कि किसी आयोजन स्थल पर केवल 50 प्रतिशत क्षमता तक लोगों को किसी कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी और कार्यक्रमों के आयोजकों का पूर्ण वैक्सीनेशन होना अनिवार्य होगा.