कोरोना की चपेट में पूरा महाराष्ट्र, COVID-19 के 16 नए मामलों के साथ संख्या बढ़कर हुई 1380

कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस के कारण लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही मुंबई शहर में लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. लेकिन इतना सब करने के बाद भी कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. नए आंकड़ो पर नजर डालें तो महाराष्ट्र: राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1380 हो गई है. जिसमें मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के 5 और मामले सामने आए हैं, इसके बाद इलाके में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है.

सीएम उद्धव ठाकरे ( फोटो क्रेडिट- ANI )

कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस के कारण लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही मुंबई शहर में लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. लेकिन इतना सब करने के बाद भी कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. नए आंकड़ो पर नजर डालें तो महाराष्ट्र: राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1380 हो गई है. जिसमें मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के 5 और मामले सामने आए हैं, इसके बाद इलाके में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सूबे की सरकार हर मुमकीन कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के गृह विभाग ने अगले आदेश तक मुंबई और पुणे में 5 जेलों को पूरी तरह लॉकडाउन करने के आदेश दे दिया है. जिन जेलों को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है. उनके नाम मुंबई सेंट्रल जेल, ठाणे जेल, यरवदा जेल, बाइकुला जेल और कल्याण जेल का नाम शामिल है. वहीं मुंबई में कोरोना वायरस को देखते हुए गुड फ्राइडे के दिन भी सेंट माइकल चर्च बंद रहा. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 97 मौतें हुई हैं.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा 24 मार्च की रात से 21 दिनों का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन घोषित किया गया है. देश के भीतर विदेशी नागरिकों सहित कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 6,412 हो गई है. वहीं अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में सबसे अधिक है. जिससे निपटना अब सरकार के लिए एक चुनौती बन गया है.

Share Now

\