![महाराष्ट्र: पुणे में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, 15 से ज्यादा झोपड़े जलकर खाक महाराष्ट्र: पुणे में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, 15 से ज्यादा झोपड़े जलकर खाक](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/03/2020-03-18-3-1-380x214.jpg)
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे ( Pune) में भीषण आग लगने की खबर आ रही है. हादसा उस वक्त हुआ जब वडारवाडी एरिया ( Wadarwadi Area) की 15 से 20 झोंपड़ियों में सिलेंडर फटने (Cylinder Blast) से आग लग गई. धमाके के बाद आग की चपेट में आसपास के घर आ गए. जिसके बाद स्थनीय लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया है. गनीमत इस बात की रही कि इस घटना में किसी की जान को कोई नुकसान नही पहुंचा है. इस आग में लोगों के घर और सामान जल गए.
मुंबई और महाराष्ट्र के कई इलाकों से पिछले दो महीनों में आग लगने की कई खबरें आ चुक हैं. इससे बुधवार को नवी मुंबई स्थित डी वाई पाटिल परिसर में एक निर्माणाधीन इमारत में बुधवार को आग लग गई थी. लेकिन इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है क्योंकि इमारत खाली थी. बता दें कि आग दोपहर के 1 बजे लगी थी. दरअसल जिस इमारत में आग लगी थी उसमें थर्मोकोल रखा गया था. जिससे आग पलक झपकते ही विकराल रूप ले लिया. लेकिन फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर तीस मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया.
पुणे में आग लगने की तस्वीर:-
Maharashtra: About 15 huts were gutted in a fire that broke out in the Wadarwadi area of Pune due to gas cylinder blast, earlier today. The fire has been doused, no casualties have been reported. pic.twitter.com/4fn4jBvvdy
— ANI (@ANI) March 19, 2020
गौरतलब हो कि फरवरी महीने में चेन्नई स्थित एक रासायनिक गोदाम में आग लग गई थी और तेजी से पूरे कारखाने में फैल गई, जिसमें करीब 100 करोड़ रुपये के कच्चे माल को नुकसान हुआ था. आग इतना विकराल था कि उसे काबू करने के लिए 32 दमकलों का इस्तेमाल किया गया और लगभग 500 कर्मियों को तैनात किया था. जिसके बाद तकरीबन 18 घंटों में आग पर काबू हो सका.