मध्य प्रदेश: ननद से हुआ विवाद तो महिला ने अपने 4 बच्चों के साथ कर ली खुदकुशी

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में ननद से विवाद होने पर एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पांचों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मंदसौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर जिले में ननद (Sister In Law) से विवाद होने पर एक महिला (Woman) ने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. पुलिस ने पांचों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं. भानपुरा थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी ओ पी तंतवार ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि, बंजारा बस्ती में रहने वाली बतुलबाई पिछले दिनों अपने मायके कुआंताल गई थी. जब वह लौटकर आई तो उसका अपनी ननद जमुना बाई से विवाद हुआ.

यह विवाद मंगलवार को दिन में और रात को भी हुआ. इसके बाद देर रात को बतुलबाई अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मोबाइल ब्लास्ट से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, चार्जिंग के दौरान हुआ धमाका

तंतवार के अनुसार, जमुना बाई जब सुबह कुएं पर गई तो उसने एक बच्चे के शव को तैरते हुए देखा, तब बतुलबाई द्वारा बच्चों के साथ खुदकुशी करने की बात सामने आई. पुलिस ने पांचों के शव बरामद कर लिए है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि, बंजारा बस्ती के पुरुष दूसरे राज्यों में कंबल बेचने जाते हैं, वर्तमान में बस्ती में सिर्फ महिलाएं हैं. महिलाओं ने ही बतुलबाई और जमुना के बीच विवाद होने की जानकारी दी है.

Share Now

\